गुरुवार, 27 अगस्त 2020

गलत तरीके से बन रहा है पंचायत भवन

प्रयागराज के कोरांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर में बनाया जा रहा है गलत तरीके से पंचायत भवन।


प्रयागराज। प्रयागराज के कोरांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर में पंचायत भवन की बुनियाद भूमि संख्या, 132 रकवा 0.3060 हेक्टेयर नवीन परती के खाता संख्या 269 में अंकित है। जिसमें प्राइमरी विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बना हुआ है परंतु विद्यालय के नाम भूमि ना होने से पंचायत भवन की बुनियाद लगभग 20 दिन पहले खुदाई कर दी गई थी।उसके बाद ग्राम प्रधान संतोष कुमार भवानीपुर की प्रेरणा से हल्का लेखपाल भवानीपुर से भूमि संख्या 305 ख रकवा 0.0460 हेक्टेयर पर पंचायत भवन निर्माण कार्य करवाना चाहते हैं। जोकि गांव के आखिरी में ग्राम प्रधान के घर के पास जोकि जंगल के बगल पहाड़ी के पास मेंबर पंचायत भवन बनवाना चाहते हैं। जबकि गांव के मध्य में पंचायत भवन बनवाना जाना चाहिए जिस के संबंध में एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने 18 अगस्त 2020 को उप जिलाधिकारी कोरांव से मुलाकात कर शिकायत पत्र कार्यवाही किए जाने के लिए दिए तथा मौखिक वार्ता भी किए पंचायत सचिव कानूनगो हल्का लेखपाल से मोबाइल के माध्यम से भी बात भी किए उसके बाद दिनांक 24 अगस्त 2020 को हल्का लेखपाल अतुल तिवारी भवानीपुर गांव में आए जहां पर नवनिर्वाचित सदस्य गण , मतदाता गढ़ मौजूद थे,जिस पर ग्राम वासियों की उपस्थिति में पूर्ण सहमत पर भूमि संख्या 49 रकवा 0.046 हेक्टेयर को देखा गया जो जगह खाली गांव के मध्य में है l जहां रास्ता ना होने पर संदेह जाहिर किए जाने पर गांव के काश्तकारों द्वारा अपनी लगानी भूमि में बिना किसी शुल्क के श्रमदान के माध्यम से रास्ता बनवाने का संकल्प ग्राम वासियों ने लिया जो कि दिनांक 25 अगस्त 2020 को रास्ता बना दिया गया है।जहां पर पंचायत भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि संख्या 49 नवीन परती पर रखवा 0.046 हेक्टेयर सर्वसम्मति के पास से की गई है। जहां पर पंचायत भवन बनाया जाना न्याय संगत होगा l         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...