शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

एजेंसी का गठन स्वागत योग्यः सीएम

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन स्वागत योग्य: सीएम  योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
श्री योगी ने बुधवार को कहा कि इस प्रणाली के कार्यान्वयन के साथ, अब उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के गैर-राजपत्रित श्रेणी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विभिन्न पदों में चयन के लिए केवल एक परीक्षा देनी होगी। इस निर्णय के दूरगामी परिणाम होंगे।
व्यक्तिगत परीक्षाओं, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के स्थान पर एकल परीक्षा प्रणाली की शुरुआत के साथ, दूर-दराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को भी बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी।
केंद्र का यह निर्णय युवाओं को भर्ती में आसानी, चयन में आसानी और नौकरी में आसानी प्रदान करके युवाओं के लिए बेहतर जीवनयापन का आधार प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लेने के लिए प्रधान मंत्री को बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी युवाओं के हित में इसी तरह का निर्णय लेने जा रही है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...