सोमवार, 3 अगस्त 2020

दुखी-पीड़ितों ने सिस्टम को आईना दिखाया

पंकज कपूर


नैनीताल। उत्तराखण्ड में नैनीताल से लगे रौखड़ गांव के लोगों ने सरकारी आश्वासनों से आहत होकर खुद ही फावड़े और बैलचे लेकर वाहन की सड़क बना डाली । गांव के लोग अब इस सड़क से ही आ जा रहे हैं । नैनीताल शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर रौखड़ गांव के लोग हर छोटी बड़ी जरूरत या मजबूरी में पैदल आने जाने के लिए मजबूर थे । नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में मंगोली से जलाल गांव की तरफ कच्चे मार्ग में, आधे रास्ते बाद पखडण्डी पड़ती है । इस पखडण्डी से स्कूली बच्चे, बीमार, गर्भवती महिलाओं समेत गांव के हरएक व्यक्ति को पैदल ही आना जाना पड़ता है । लॉक डाउन में गांव के लोगों ने युवाओं और महिलाओं की एक टोली बनाई और फावड़े बैलचे लेकर हंसते खेलते हुए श्रमदान कर पखडण्डी को सड़क बना डाला ।


इस दौरान कुछ युवक जंगली जानवरों और सांपों से इन लोगों की सुरक्षा करने के लिए लाठियां लेकर खड़े भी दिखे । उपजाऊ भूमि वाले इस गांव में अदरक, गडेरी, मिर्च, प्याज, लहसुन, ककड़ी, तोरई, कटहल समेत आम और पपीते जैसे फल भी उगते हैं । यहां से नजदीकी स्कूल ढाई किलोमीटर दूर जलाल गांव में है, जबकि नजदीकी मंडी नैनीताल और कालाढूंगी में है । गांव के लगभग 30 युवाओं ने 17 जून से काम शुरू कर अबतक आधे से अधिक सड़क का निर्माण कर दिया है । गांव वालों का आरोप है कि नेता चुनावी सीजन में आते हैं और सड़क निर्माण समेत कई वादे करके चले जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी अनसुलझी है ।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...