रविवार, 9 अगस्त 2020

डीएम ने पौधा लगा शुरू किया अभियान

गोपालगंज। पृथ्वी दिवस के मौके पर कुचायकोट प्रखंड के बखरी में कार्यक्रम आयोजित कर सांसद व जिलाधिकारी ने पौधा लगाकर अभियान की रविवार को विधिवत शुरुआत की। सांसद ने प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। इस अभियान के दौरान पूरे जिले में चार लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि पौधे हमारे जीवन में काफी जरूरी हैं। ऐसे में पौधों को लगाने में प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए जल जीवन व हरियाली का अभियान चला रही है। इस अभियान में उन्होंने आम लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। इस मौके पर जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे जिले में चार लाख से अधिक पौधों को लगाने की योजना है। पौधों को सुरक्षित रखने के लिए उनके चारों को गैबियन लगाने का निर्देश दिया। ताकि पौधों को मवेशियों से नुकसान होने से बचाया जा सके। इस मौके पर उप विकास आयुक्त सज्जन आर के अलावा कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उधर, जिले के सभी प्रखंडों में भी पृथ्वी दिवस के मौके पर पौधों को लगाने का अभियान चलाया गया। सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ के अलावा स्थानीय मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधे लगाए।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...