बुधवार, 19 अगस्त 2020

बारिश के कारण फसलों का हुआ नुकसान

ऊधमपुर। जारी मानसून में सोमवार मध्यरात्रि से लेकर मंगलवार सुबह तक हुई बारिश ने राहत तो कम दी, मगर आफत देकर कई जगहों पर नुकसान भी किया। वार्ड नंबर 20 के स्याल सल्लन इलाके में खेतों में खड़ी फसल को खराब किया, जबकि सलमेड़ी इलाके में बारिश से एक घर की दीवार क्षतिग्रस्त होने से कार को नुकसान पहुंचा।


जारी मानसून में सोमवार मध्यरात्रि से शुरू हुई बरसात मंगलवार सुबह तक होती रही, मगर मूसलधार बारिश करीब डेढ़ घंटे हुई। रातभर हुई बरसात ने इलाके में 111.8 एमएम पानी बरसाया। इस महीने में अब तक 224.2 एमएम बारिश हुई है, जिसमें से 50 फीसद पानी रात को बरसा। बारिश से जिले में कई स्थानों पर सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। जिले में अनेक जगहों पर बरसात की वजह से नुकसान हुआ है।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...