मंगलवार, 4 अगस्त 2020

अधिकारियों ने बॉर्डर का जायजा लिया

डीएम और एसपी पहुंचे सोनौली बार्डर , लिया जायजा


 सोनौली। अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में आज मंगलवार को महाराजगंज जिले के डीएम और एसपी सोनौली बॉर्डर पहुंचकर सरहद का जायजा लिया और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार की दोपहर को जिला अधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार तथा एसपी महाराजगंज रोहित सिंह सजवान सोनौली बार्डर पर पहुंचकर बॉर्डर पर चौकसी का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने भारत द्वार पर स्थित एसएसबी कैंप में एसएसबी, पुलिस तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों तथा खुफिया तंत्रों के साथ बैठक कर सरहद पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए।
बता दे कि बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं। जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सरहदी क्षेत्रों में सतर्क है। आज बार्डर की सतर्कता परखने के लिए डीएम और एसपी बॉर्डर पहुंचे। भारत नेपाल सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है। भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है। पुलिस एवं एसएसबी के जवान गस्त कर रहे हैं। नेपाल से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले के सोनौली सीमा पर नेपाल से आने जाने वाले मालवाहक वाहनों सहित आवश्यक कार्यों के लिए आवाजाही करने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व अवैध रूप से घुसपैठ कर किसी भी देश विरोधी घटना को अंजाम ना दे सके।
बैठक मे मुख्य रूप से एसएसबी 22वी वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार सिंह सहित तमाम स्थानीय जांच एजेंसी के लोग मौजूद रहे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...