शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

आसः मेरठ में होटल-रेस्टोरेंट खुल जायेगें

अतुल त्यागी


मेरठ। 6 महीने से भी अधिक जारी रहे प्रतिबंधों के बाद अब मेरठ के होटल और रेस्तरां सोमवार से खुल सकेंगे। होटल खोलने से पहले उन्हें परिसर को सैनिटाइज़ कराने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी, हैंड सैनिटाइजेशन समेत सभी नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा। होटल और रेस्तरां संचालकों की मांग को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने गुरुवार देर रात यह अनुमति दे दी।जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ढींगरा के विस्तृत आदेश की अभी प्रतीक्षा की जा रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को सरकार और जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी लेकिन शहर में संचालित होटल और रेस्तरां को अनुमति नहीं मिली। रेस्तरां को केवल ऑनलाइन आर्डर लेकर होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई थी। वहीं, हाईवे पर तमाम रेस्तरां और ढाबे संचालित होने से शहर के होटल व रेस्तरां संचालकों का धैर्य जवाब दे रहा था।


जिलाधिकारी ने बताया कि होटल रेस्तरां संचालकों की मांग को देखते हुए उन्हें सोमवार से गतिविधि शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी। अभी सिनेमा हॉल का संचालन शुरू करने का कोई निर्देश शासन स्तर से जारी नहीं किया गया है। लिहाजा वे अभी बंद रहेंगे।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...