शनिवार, 1 अगस्त 2020

2 विमान टकराए , 7 लोगों की मौत

अलास्का। केनाई (Kenai) प्रायद्वीप से गुजरते हुए हवा में दो विमान टकरा गए। भीषण विमान हादसे में एक स्टेट रिपब्लिकन रिप्रेजेन्टेटिव की मौत हो गई। इसके अलावा प्लेन में सवार 7 लोग भी मारे गए। न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार को सोलडोटना (Soldotna) एयरपोर्ट के पास हुआ। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के बयान के अनुसार, एयरपोर्ट से लगभग दो मील उत्तर-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमानों में से एक सिंगल इंजन डी हैविलैंड DHC-2 बीवर था। दूसरे विमान के मॉडल की पहचान नहीं हो पाई थी। विमान में सवार 7 लोग भी मारे गए थे। जिनमें से 6 लोगों की मौत घटना-स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक शख्स की मौत अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में हुई।


एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के सदस्य दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। एनटीएसबी अलास्का के प्रमुख क्लिंट जॉनसन के अनुसार, ‘मलबा स्टलरिंग हाइवे के पास गिरा है, जिसे सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। दो विमानों में कितने लोग सवार थे और उन में से कितने घायल हुए, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।


हालांकि बाद की जांच में सामने आया कि एक प्लेन में जहां स्टेट रिपब्लिकन रिप्रेजेन्टेटिव गैरी नोप अकेले थे, वहीं दूसरे प्लेन में 4 टूरिस्ट, 1 टूरिस्ट गाइड और पायलट थे। अलास्का हाउस के प्रतिनिधि गैरी नोप की मौत की पुष्टि उनके कई सहयोगी विधायकों ने भी की है। नोप की पत्नी हेलेन ने कहा कि वह शुक्रवार सुबह अपना विमान उड़ा रहे थे। 67 साल के नोप एक प्रमाणित उड़ान प्रशिक्षक और रजिस्टर्ड पायलट थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...