रविवार, 26 जुलाई 2020

यूपी में पत्रकार पर हमले की पुनरावृत्ति

गाजियाबाद/ कानपुर। गाजियाबाद पत्रकार की हत्या का मामला खत्म ही नहीं हुआ था कि कानपुर में एक्शन सागर न्यूज़ के पत्रकार नासिर अली पर हमला कर दिया गया।


कानपुर नगर के चमन गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज का प्रबंधक मोहम्मद सैम द्वारा अपने घर के बाहर से निकल रहे हैं। नासिर अली पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया नासिर अली का कहना है कि वह हसीब जो सैम का मामू है के घर के सामने से अपने कार्यालय जा रहा था तभी सैम ने उस पर हमला कर दिया और और हसीब के घर से डंडा निकाल कर डंडों से पीटा जिसके कारण पूरे शरीर और मुंह के जबड़े को तोड़ने की कोशिश करी अपने बचाव में हाथ से जहां जहां रोका वहां पर लाठियों के चोट के निशान है। नासिर अली का कहना है कि अब्दुल हसीब मुझसे इसलिए रंजिश मानता है कि मैं उसकी पैरोकारी न करके अब्दुल हसीब के विरोध में जो काम करता है। उसका साथ देता हूं और उसके गलत कामों का इनकार करता हूं। नासिर ने बताया इससे पहले भी दो बार मुझ पर हमला हुआ था लेकिन मैं बच गया था लेकिन आज यह लग रहा था यह जैसे मुझे जान से मार देगा यह बहुत बड़ी विडंबना की बात है। एक तरफ देश और प्रदेश के मुखिया कह रहे हैं कि पत्रकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही रोज कहीं उन्नाव कही गाजियाबाद और कहीं कानपुर में पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो रहा है यहां तक की जान ले ली जा रही है अब देखना यह है नासिर पर हुए हमले पर कानपुर की पुलिस और प्रदेश सरकार कितना संज्ञान लेती है।


नासिर अली


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...