शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

विहिप-बद की बैठक का आयोजन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोनी नगर सह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वार्ड न. 4 और वार्ड न.14 मे बैठक का आयोजन किया। जिसमें हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला कार्यकारिणी से जिलामंत्री पंडित जय भोले ने ओम का उचारण करके बैठक की शुरूआत की और सभी नए वार्ड सदस्यों को सनातन पद्धति और हिंदुत्व की शपथ दिलाई। संगठन की पूरी तरह से जानकारी दी और कार्य करने की रूपरेखा समझाई। देश मे बढ रही जनसंख्या को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए सभी लोगो को जागरूक करने के लिए सुझाव दिया। हमारे जिलासंयोजक श्री हरदीप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने आसपास बढ़ रहे लव जिहाद जैसी विकृति के लोगों से हिंदू समाज को बचाने के लिए जागरूक किया और उन्हें बताया की अगर आपको ऐसी कोई जानकारी प्राप्त हो तो तुरंत अपने  वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करें और लव जिहाद जैसी मानसिकता के लोगों से अपने हिंदू समाज को बचाना है और इसी बीच हमारे #लोनी नगर अध्यक्ष श्री अभय चौहान जी ने समाज में बढ़ रही जातिवादी व्यवस्था  पर कुठरघात करते हुए कहा कि यह  व्यवस्था हमारे हिंदू समाज को और हमारे सनातन धर्म को कमजोर कर रही है जब ही हम मजबूत नहीं हो पा रहे हैं इसके लिए हम सभी को अंतर राज्य विवाह संबंध स्थापित करने होंगे और जाति बंधनो से ऊपर उठकर हिंदू समाज की एकजुटता के लिए कार्य करने होगे और जिसमे जिला मंत्री पंडित जय भोले जी , जिला संयोजक श्री हरदीप सिहं जी, लोनी नगर अध्यक्ष श्री अभय चौहान जी, लोनी नगर संयोजक श्री इन्द्रपाल तेवतिया जी , लोनी नगर सहमंत्री  श्री भूपेंद्र सिंह जी, वार्ड नंबर 14 अध्यक्ष सुनील मंत्री, शिवम संयोजक, कुलदीप सुरक्षा प्रमुख, मोंटी गोरक्षा प्रमुख ,अवनीश ब्लू पासना प्रमुख,बिरजू सप्ताहिक मिलनप्रमुख ,अजय प्रचार प्रमुख ,विशाल संरक्षक ,सतीश चंद्र, वार्ड नंबर 4 अध्यक्ष सुधीर मलिक मंत्री सुनील कुमार संयोजक शिवम शर्मा सुरक्षा प्रमुख दीपक विलो पासना प्रमुख मनोज इत्यादि कार्यकर्ता सम्मलित हुए और जय श्री राम भारत माता की जय वंदेमातरम के साथ बैठक की समापना हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...