मंगलवार, 7 जुलाई 2020

विधायक ने 'समाधान एप' लॉन्च किया

अब समाधान एप से ‌होगा समस्याओं का समाधान। विधायक मंगला ने किया एप लांच।


रतन सिंह चौहान


होडल पलवल। जिले के लोगों की समस्याओं का समाधान समय पर हो इसी उद्देश्य को लेकर पलवल के भाजपा विधायक दीपक मंगला ने ऑनलाईन एप्प *Samaadhaan App* लॉन्च किया है । विधायक मंगला चाहते हैं कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस एप्प को अधिक से अधिक संख्या में डाऊनलोड करें ताकी आपकी समस्याओं शीघ्र निराकरण किया जा सके।


विधायक दीपक मंगला ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समाधान एप लांच करते हुए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं इस समय पूरा विश्व कोरोना माहामारी से त्रस्त है जिसके चलते हमने आपकी समस्याओं के समाधान के लिए एक एप लांच किया है अतः आप सभी से निवेदन है की आप अपनी समस्याओं को एप पर अपलोड करें और भीड़ भाड़ वाले जगह न जाकर सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करें। एप पर डाली गई शिकायतों और समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया का जमाना है।आज देश का युवा सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत कुछ जानकारियां हासिल कर रहे हैं। सोशल मीडिया युवाओं की पहली पसंद बन गई है। कर्मचारियों की कार्यशैली से युवा वर्ग नाराज नजर आए हैं इसलिए आम नागरिकों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए इस एप को लांच किया गया है। एप्लिकेशन को प्लेस्टोर एप से डाउनलोड किया जा सकता है। क्षेत्र के युवा वर्ग में भी विधायक मंगला के एप की खूब चर्चा हो रही है। विधायक दीपक मंगला ने इस अवसर पर लोगों से  सोशल डिस्टेंन्सिंग और मास्क लगाने की अपील की है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...