शनिवार, 4 जुलाई 2020

स्वदेशी एप बनाने की चुनौतीः पीएम

नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव और चीन के 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाये जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं और स्टार्ट अप कंपनियों का स्वदेशी मोबाइल एप बनाने की चुनौती दी है। पीएम मोदी ने आज “आत्मनिर्भर भारत एप नवाचार चुनौती की” शुरूआत करने के बाद टि्वट किया , “यह चुनौती आपके लिए है, यदि आपके पास ऐसा उत्पाद है या आपको ऐसा लगता है कि आपके पास इस तरह के उत्पाद को बनाने का विजन और विशेषज्ञता है तो मैं प्रौद्योगिकी से जुड़े अपने सभी मित्रों से इसमें हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं।”


उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप से जुड़े लोगों में विश्व स्तरीय मेड इन इंडिया एप बनाने को लेकर बहुत अधिक उत्साह है। उनके विचारों और उत्पाद को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत एप नवाचार चुनौती पेश की है। उल्लेखनीय है कि सीमा पर चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारत ने चीन की 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह चुनौती इन एप के विकल्प पेश करने के लिए शुरू की गयी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...