मंगलवार, 14 जुलाई 2020

शामली में केसों की संख्या 42 हुई

भानु प्रताप उपाध्याय 



  • शामली। जनपद में आज कोरोना के आठ ओर नए मामले सामने आने से कोहराम मच गया है। जनपद में अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 42 हो गई है।
    जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में आज नए नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिले में आज 05 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त कल देर रात ट्रूनेट मशीन से 03 व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद आज 01 रोगी को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में सक्रिय केसों की संख्या बढकर 42 हो गई है। एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पोजेटिव पाया जाने से बडा बाजार स्थित उक्त स्टोर्स को हॉट डिस्प्ले एरिया घोषित कर सील कर दिया गया। मंगलवार को आसपास रहने वाले दुकानदारों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और दुकानदारों के सैम्पल के बारे में परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। गत दिवस जिले में कोरोना के सात प्रकरण पाए गए थे, जिसके बाद जिले में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या बढकर 36 हो गई थी। शहर के बडा बाजार स्थित एक बर्तन व्यापारी के परिवार के ही तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव पाई गई है, जिसमें बर्तन व्यापारी की वृद्ध माता और पुत्र शामिल है। मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर उक्त स्थानों को हॉट डिस्प्ले एरिया घोषित कर सीलिंग की कार्रवाई पूरी कर ली।] कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई। दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के बदा बाजार पहुंची, जहां उन्होने हॉट डिस्प्ले एरिया में आने वाले लोगों की कोरोना नियम की। उन्होने लोगों के सैम्पल के बारे में मेरठ जांच के लिए भेज दिया है। उन्होने लोगों को कोरोना से आरक्षण को सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...