बुधवार, 8 जुलाई 2020

सांसद ने प्रयागराज का दौरा किया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रभारी एवम राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने प्रयागराज का दो दिवसीय दौरा किया और कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार से मुलाकात की पीड़ित परिवारों ने रो रो कर श्री संजय सिंह से न्याय दिलाने की मांग की और 6 दिन के बाद भी अपराधी विकास दुबे के न पकड़े जाने पर नाराज़गी जताई । इसी क्रम में 3 जुलाई को होलागढ़ में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या किये गए पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की परिवार के सदस्यों ने बताया कि अभी तक पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही है सर्किट हाउस में पत्रकारों से मिलकर बाते करते हुए सांसद श्री संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपराधियो पर नकेल लगाने पर नाकाम रही है और हमेशा अपराधियो और बलात्कारियों को बचाने का काम किया है चाहे फिर वो विकास दुबे हो या कुलदीप सेंगर या चिन्मयानंद यह लोग सिर्फ सरकारी शह पर आज़ादी से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है और खुले आम यहाँ वहाँ घूम रहे है ।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री संजय सिंह ने कहा कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी तंत्र विकास दुबे को पकड़ पाने में विफल है। प्रयागराज के होलागढ़ में हुए सामूहिक हत्याकांड में अपराधी पूरे परिवार की निशंक हत्या कर बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं
कोरोना पर बात करते हुए श्री संजय सिंह ने बोला कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है और कोरोना की जाँच कराने में कंजूसी कर रही है । दिल्ली के मुकाबले उत्तर प्रदेश में जाँच बहुत कम हो रही है सरकार को कम से कम 75 ज़िलों में 75 कोरोना जाँच केंद्र खोलना चाहिए जो कि नही है और प्रतिदिन 2 लाख covid 19 की जाँच होना चाहिए । आम आदमी पार्टी ने हर जिले के जिला मुख्यालय में सहायता केंद्र खोल कर लोगो की सहायता की शुरूवात की और हर जिले में अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया ।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...