सोमवार, 27 जुलाई 2020

रावत के खिलाफ कड़े विरोध की तैयारियां

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र रावत के बयान को लेकर तीर्थ पुरोहित विरोध की रणनीति बना रहें है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारो धाम की यात्रा बाहरी राज्यों के यात्रियों के लिए खोलने का विरोध करने वालो को कांग्रेसी बता दिया। सीएम ने अति उत्साह मीडिया में बयान दिया था। सीएम ने कहा कि, मैं विरोध करने वालों को पिछले 20 सालों से जानता हूं, उन्हें नाम और चेहरे से पहचानता हूं। सीएम ने कहा कि जो विरोध कर रहें हैं वो तीर्थ पुरोहित नहीं, कांग्रेसी हैं। जिसके बाद तीर्थ पुरोहितो ने इस बयान को लेकर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के जरिये उन्हें कांग्रेसी बताये जाने से उन्हें गहरी ठेस पहुंची है और वे कड़े विरोध की रणनीति तैयार कर रहे है अब देखना यह है की मुख्यमंत्री क्या निर्णय लेते है ?

कांग्रेस का बीजेपी पर वार


सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद कांग्रेस को सत्ताधारी पार्टी को घेरने का मौका मिल गया है। कांग्रेस ने चार धाम देवस्थानम श्राइन बोर्ड के बहाने सरकार पर तीर्थ पुरोहितों की अनदेखी का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से ही तीर्थ पुरोहितों की हितों की अनदेखी हो रही है। अपने बयान से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत विवादों में घिरते नजर आ रहें हैं। ऐसे में सरकार को तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी को कैसे दूर करती है। ये देखने वाली बात होगी फ़िलहाल कांग्रेस इस बयान को लेकर क्या नई रणनीति अपनाती है। यह भी खुद में एक सवाल है।       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...