शनिवार, 4 जुलाई 2020

राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सरकार की बरखास्तगी को लेकर सपा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी यूवजन सभा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रविन्द्र यादव के नेत्रित्व में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रिय ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में कानपुर में पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में शहीद पुलिस के जवानो सहित प्रयागराज के थाना होलागढ़ के ग्राम वरई हरख में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या सोरांव थाने के युसूफपुर गांव के एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या,माण्डा थाने के अन्तर्गत दम्पती और उनकी बेटी की हत्या आदि प्रयागराज में आए दिन बलात्कार और हत्याओं सहित कानपुर में शहीद जवानों के उपर हुए हमले की निष्पक्ष सी०बी०आई० जाँच कराने के साथ अपराध न रोक पाने के कारण योगी सरकार को तत्काल बरखास्त करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल,निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,रविन्द्र यादव,महबुब उसमानी,महावीर यादव,मो०शारिक़,रेहान अहमद,डा०सरताज आलम,कमला यादव,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,नसीर उद्दीन राईन,बलवन्त यादव,अनूराग सहगल,मोनू प्रजापति,सुशील यादव,धीरेन्द्र यादव,रामसुमेर पाल,विनोद यादव,अवधेश यादव,विक्रम सक्सेना,शैलेन्द्र कुमार,आदर्श यादव,सोनू,सुनील पटेल आदि मौजूद रहे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...