शनिवार, 25 जुलाई 2020

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर। राजस्थान में बरसात की दस्तक ने कुछ जिलों में आमजन को गर्मी से राहत दिलाई वंही किसानेां को भी इससे राहत मिली है। किसानों ने बारानी खेतेां में बिजाई का काम भी शुरु कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, सिरोही, प्रतापगढ़, बाडमेर, पाली, जोधपुर, नागौर और जालौर जिलों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।


यंहा होगी भारी बरसात 
का कहीं कम तो कही अधिक बरसात हो रही है और इसकी चेतावनी मौसम विभाग ने भी जारी की है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश तो कुछ में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस बार प्रदेश में बारिश का यह दौर 27 जुलाई तक जारी रहने के आसार हैं। प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बरसात हुई। तेज मेघगर्जना के साथ बिजली चमकने का दौर जारी रहा, पर कुछ जिलों में बरसात का इंतजार ही बना रहा।



सावन में भी बरसात का इंतजार
इस बार कोरोना काल, सावन का महीना और मानसून एक साथ होने से कई परेशानियों का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है। ना तो सावन के झूले है और ना ही बरसात का कहर, इससे सावन का आनंद किरकिरा हेा गया है। कोरोना के कहर ने लेागों को सावन के झूले से भी अनछुआ कर दिया है। मौसम विभाग की चेतावनी से अधिकतर जिलो में बरसात हो सकती है। बरसात से ही मौसम खुशनुमा हो सकेगा, तभी चारों तरफ हरियाली ही नजर आएगी।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...