शनिवार, 11 जुलाई 2020

पिता-पुत्र को रोंंदने के बाद पलटा ट्रक

*साइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंदने के बाद पलटा ट्रक चालक खलासी भी घायल*


कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव की घटना


कोखराज/कौशाम्बी। इलाहाबाद से कानपुर की ओर जा रहा है। एक ट्रक चालक जैसे ही कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव के पहुंचा सड़क पार कर रहे साइकिल सवार पिता-पुत्र को देखकर हड़बड़ाहट में उसने साइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए पिता पुत्र को रौंदने के बाद ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और हड़बड़ाहट में निर्माणाधीन पुल में ट्रक पलट गई। 


ट्रक पलट जाने के बाद ट्रक चालक खलासी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं पिता पुत्र के घायल होने की बात गांव के लोगों को जैसे ही इस हादसे जानकारी हुई। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से हटवाया है। पिता पुत्र के साथ खलासी और चालाक की गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव निवासी बृजलाल उम्र 40 वर्ष पुत्र राम धन अपने बेटे सोनू को साइकिल से लेकर खेतों की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग में गांव के बाहर ककोढ़ा चौराहा पार करने लगे कि इलाहाबाद से कानपुर को जा रहे ट्रक चालक ने साइकिल सवार पिता पुत्र को रौंदा। जिससे पिता पुत्र दोनों को गंभीर चोटें आई हैं घायल अवस्था में बृजलाल और उसके बेटे सोनू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक पलट जाने से चालक और खलासी भी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक ट्रक चालक खलासी का नाम पता नहीं मालूम हो सका है।


अजीत कुशवाहा 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...