गुरुवार, 2 जुलाई 2020

पत्रकार संघ की बैठक, लिए कई निर्णय

छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ कटघोरा-पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक इकाई की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी हुए शामिल, पत्रकार हित में लिए गए निर्णय

कोरबा(कटघोरा)। छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ कटघोरा-पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक इकाई द्वारा बीते 28 जून को कसनिया स्थित काके भोजनालय में आवश्यक बैठक आहूत किया गया।जिसमें संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आर डी गुप्ता, संभागीय उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार बिलासपुर तपन गोस्वामी एवं उमाकांत मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में ब्लाक पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी समस्याएं सामने रखी गई।जिसका प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति एवं शांतिपूर्ण तरीके से निराकरण किया गया।साथ ही पत्रकार हित में निर्णय लेते हुए एकजुटता एवं आपसी सहमति बनाए रखने के साथ सदस्यता बढ़ाने के विषय पर चर्चा किया गया।

इस दौरान उपस्थित पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी द्वारा उपस्थित पत्रकारों से संबोधन में कहा गया कि संघ की ताकत एक से नही एकता से है।अतः संघ में एकजुटता हमेशा बनाए रखें ताकि पत्रकार पर आए किसी भी संकट या समस्या का सामना एकजुट होकर किया जा सके।क्योंकि जिस प्रकार एक लकड़ी को कोई भी आसानी से तोड़ मरोड़ सकता है।लेकिन यदि चार लकड़ी एक साथ मिला दिया जाए तो उसे तोड़ पाना काफी मुश्किल होता है।संघ की ताकत कुछ ऐसी ही है।वहीँ आर डी गुप्ता द्वारा कहा गया कि आज ग्रामीण पत्रकारों को सहयोग की अधिक आवश्यकता है।क्योंकि वहीँ ग्रामीण पत्रकार कहें या प्रेस प्रतिनिधि अपने आसपास के साथ अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं, ज्वलंत मुद्दों को खबर के रूप में सामने लाकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराता है।लेकिन इस दौरान कई बार वे पत्रकार किसी भी प्रकार के संकट से घिर जाते है और उन्हें मदद की नितांत आवश्यकता होती है।ऐसे ग्रामीण पत्रकारों को संघ से जोड़कर एकजुटता का परिचय देते हुए उनके कार्यक्षेत्र में हौसला बढ़ाने की जरूरत है।ताकि वे अपने अधिकारों का निष्पक्ष प्रयोग कर सके।इस प्रकार बैठक में पत्रकार हित को लेकर एकजुटता एवं आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने की बातें कही गई।बैठक में मुख्य रूप से कटघोरा-पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक इकाई के संरक्षक प्रदीप जायसवाल, राजेश श्रीवास, फिरत दास अध्यक्ष महेश कुरे, उपाध्यक्ष भोला गोस्वामी, सचिव प्रमोद दीवान, सह सचिव राजेश जायसवाल, सदस्य उपेश्वर नायक, गौरव सिंह, विजय कुमार, यशपाल राज, हीरादास, रितेश कुमार, तखत राम, नरेश चौहान, प्रवीण रात्रे, बृजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र नेटी, प्रकाश महंत, प्रियेश महंत के अलावा पाली ब्लाक अध्यक्ष कमल महंत, उपाध्यक्ष गणेश महंत, सहसचिव ओम जायसवाल, सदस्य आशीष (बजरंग) जायसवाल उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...