गुरुवार, 30 जुलाई 2020

निशुल्क कैंप लगाकर 150 की जांच की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। सिविल डिफेंस गाज़ियाबाद द्वारा आज राज नगर एक्सटैन्शन की फॉरच्यून रेसीडेंसी सोसायटी में एक एंटीजन टेस्ट कैंप के दौरान 150 व्यक्तियों की जांच की गई।  अच्छी बात यह रही कि इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला।सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के सौजन्य से लगाए जा रहे कैंप में डॉक्टरों की टीम को डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, सहायक उप नियंत्रक दिनेश कुमार व डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वार्डन अपना सहयोग दे रहें है। इन कैम्पों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आने वालों के निःशुल्क टेस्ट किये जा रहे है।


डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने सभी लोगों से अपील की  कि आगे भी सभी लोग कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने व परिवार तथा आसपास के लोगों को भी इस महामारी से सचेत करते रहें। दो गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी का पालन करें। इस अवसर पर सिविल डिफेंस की ओर से अक्षय जैन, रजनीश सूरी, मयंक व पवन मेहंदीरत्ता  मौजूद रहे। सोसायटी की ओर से  डायरेक्टर राकेश अग्रवाल, जीएम वीरेंद्र त्यागी तथा निखिल त्यागी, मुनीश कौशिक, मनोज वर्मा, अमिता भामा, दीपा चौधरी का भरपूर सहयोग मिला।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...