शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

नशा विरोधी अभियान में विभागीय साझा

नशा विरोधी अभियान में जिला रैड क्रास सोसायटी के सेमीनार में पुलिस एवं रोडवेज कर्मचारियों ने भाग लिया।


रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। अंतराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पखवाड़ा अभियान हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से मनाया गया है। जिसमे मेडिकल, पैरामेडिकल, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट्स एवं गाइड पुलिस कर्मियों के सहयोग आयोजन  किया ग‌या है।  नरेश कुमार, उपायुक्त एवं अध्यक्ष, एवं श्री  वाजिद अली, सचिव, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल के मार्गदर्शन में बस अड्डा, पलवल में  किया गया।  इस सेमीनार में 40 पुलिस कर्मी बस अड्डा पुलिस चौकी तथा  हरियाणा रोडवेज के चालक एवं परिचालकों ने हिस्सा लिया।  सर्वप्रथम श्री महेश मलिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल ने कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सभी से अनुरोध किया कि हम जागरूक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। इसके लिये जरूरी है कि हमें मास्क लगाना चाहिए, शारीरिक दूरी बनानी चाहिए और हाथों को साबुन-पानी से 69 सेकंड तक धोना चाहिए।
 S -सीधा, U-उल्टा, M-मुठ्ठी, A-अंगूठा, N-नाखून तथा K-कलाई विधि से संक्रमण रहित करने उपरांत ही चेहरे तक हाथ पहुँचने चाहिए। उसके अलावा उन्होंने बताया कि हमें जंक फ़ूड से बचना है और विटामिन सी वाले फल ऑरेंज, नींबू का सेवन करना चाहिए। 


डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने नशीले पदार्थों के सेवन लत पड़ने के कारण  बताये कि जो माता-पिता दोनों ही वर्किंग होने के कारण अपने बच्चों को समय नहीं देते, जो युवा दोस्तों के प्रभाव में आकर नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, कुछ लोग बोरियत, अनिंद्रा, गुस्से से बचने के लिए इसका सेवन करते हैं या कुछ लोग दुख दर्द, जीवन की समस्याओं से पलायन करने के लिए नशीली दवाओं का सेवन करना आरम्भ कर देते हैं और आगे चलकर ये लत लग जाती है।  


इस अवसर पर डॉक्टर मुकेश ने सभी उपस्तिथ प्रतिभागियों को नशीली दवाओं के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि  नशीले पदार्थों का सेवन किसी भी परिवार, व्यक्ति विशेष, समाज को दीमक की तरह नष्ट कर देता है। नशा, नशीली दवाओं का सेवन करने वाले व्यक्ति, परिवार, समाज  की सामाजिक, संसारिक, आर्थिक हालत को नष्ट कर देता है। हमें चाहिए कि हम स्वयं भी तथा आने वाली पीढ़ी को नशा तथा नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा परियोजना मैनेजर, टी0आई0 प्रोजेक्ट ने सभी पुलिस कर्मियों तथा चालक, परिचालकों को मास्क वितरित किये और पुलिस विभाग तथा हरियाणा रोडवेज के अधिकारियो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर  श्री भोजपाल सहरावत, लेखाकार, टी0आई0 परियोजना, पलवल ने सभी को नशा, नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करने के लिए शपथ दिलाई। इस सेमीनार के आयोजन में श्री कुलबीर देशवाल,  आशीष कुमार का अहम योगदान रहा।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...