गुरुवार, 2 जुलाई 2020

मेरठः घर-घर होगी कोरोना की स्क्रीनिंग

मेरठ मंडल में आज से घर-घर शुरू होगी कोरोना की स्क्रीनिंग, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

मेरठ। कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग गुरुवार से मेरठ मंडल में स्पेशल सर्विलास की शुरुआत करने जा रहा है। इसके तहत मेडिकल की टीमें घर-घर जाकर कोरोना की संदिग्ध मरीजों की जांच करेंगी। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मिलने पर उसे तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर शुरू हो रहे स्क्रीनिंग अभियान के तहत हर घर की मार्किंग भी की जाएगी।

1400 टीमें लगाई गईं...

आज से शुरू हो रहे इस महाभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की 1400 टीमें घर-घर जाएंगी। मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसका पल्स औक्सिमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा। इस मेगा स्क्रीनिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य कम्युनिटी खतरे को कम करना व जांच में तेजी लाना है। ताकि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके। मेरठ मंडल के बाद सभी 17 मंडलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी।

यूपी के हर घर की स्क्रीनिंग...

गौरतलब है कि गत रविवार को यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के शत-प्रतिशत घरों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था के लिए रणनीति तैयार की जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर मेडिकल स्क्रीनिंग के समय घरों की मार्किंग भी की जाए। मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसका पल्स औक्सिमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए जाएं। संक्रमित होने की दशा में उन्हें तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया जाए। अब इसकी शुरुआत मेरठ मंडल से हो रही है।  जानकारी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...