मंगलवार, 14 जुलाई 2020

मैरिट प्राप्त करने वाले छात्र हुए सम्मानित

मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया


रतन सिंह चौहान
पलवल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल के प्रांगण में कक्षा दसवीं में मैरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न और स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के हौसला अफजाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। आप की मेहनत आपके भविष्य का रास्ता तय करता है। बच्चों आप में से कोई बच्चा, एसडीएम, डीसी, डॉक्टर तो कोई बहुत बड़ा अफसर या बिजनेस मैन बनेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीत पाल सिंह ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र राजेंद्र प्रसाद पुत्र श्री जयराम ने 500 में से 456 अंक 91% प्राप्त करके विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फहीम पुत्र श्री नसरू ने 423 अंक लेकर द्वितीय तथा पीयूष पुत्र श्री राजेश ने 407 अंक लेकर तृतीय स्थान  प्राप्त किया।
तीन अन्य छात्रों राशिद पुत्र श्री जान मोहम्मद (394), सचिन पुत्र श्री नरेश (394), डिगंबर पुत्र श्री बीरबल (385) ने विशेष योग्यता प्राप्त की और 15 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 43 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की।प्रधानाचार्य जीतपाल सिंह ने छात्रों को अपने संदेश में निरंतर परिश्रमी रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी आंखों में भविष्य के सपने जगाने की जरूरत है। उन सपनों को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम उनके जीवन की दिशा और दशा को बदल देगा। इसलिए स्वामी विवेकानंद जी द्वारा कहे गए वाक्य 'उठो, जागो और बढ़ चलो और तब तक मत रुको, जब तक तुम्हें तुम्हारा लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए'  को जीवन का मूल मंत्र बना लीजिए। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार गुप्ता, जगदीश चंद्र त्यागी, राजेंद्र सिंह, प्रभु दयाल हंस, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह,दीपक रावत, हरीश कुमार आदि शिक्षक  उपस्थित रहे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...