शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

कोरोना के कहर से प्रयागराज थर्राया

प्रयागराज में बरसा कोरोना कहर 
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कोरोना संक्रमण ने जिले में और प्रसार लिए हैं बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 110 मरीज पॉजिटिव पाए गए 2 मरीजों की मौत भी हुई मरने वालों में से हिम्मत गंज की एक बुजुर्ग महिला 71 वर्ष भी थी जिसकी रिपोर्ट उनकी मौत के बाद मिली है। वह रेलवे अस्पताल में भर्ती थी वही संक्रमण को मात देकर ठीक हो गए 53 मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। 30 मरीजों को घर पर आइसोलेट करने के लिए  चिन्हित किया गया सीएमओ मेजर डॉक्टर जी एस वाजपेई के मुताबिक जिले में 1069 संभावित संक्रमित के  स्वाब नमूने लिए गए 981 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुल 110 लोगों की रिपोर्ट पार्टी भाई सभी को आइसोलेट करने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें से 30 मरीजों को उनके घरों पर ही आइसोलेट करने  के आवेदन पर चिन्हित किया गया है। रेलवे हॉस्पिटल के  नान कोविड वार्ड में भर्ती बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अब वहां भर्ती अन्य मरीजों की जांच भी कराई जाएगी एसआरएन में कुरौना वार्ड के  नोडल डॉ सुजीत वर्मा के मुताबिक बस पति वार की सुबह फाफामऊ निवासी एक बुजुर्ग 69 वर्षीय की मौत हो गई उन्हें 21 जुलाई को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...