शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस का हुआ विस्तार

खुजराहो-इंदौर एक्सप्रेस का हुआ विस्तार प्रयागराज तक जाएगी,जारी हुआ टाइम टेबल
 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की गाडी सं 19663/64 खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन) का विस्तार प्रयागराज तक कर दिया गया है, साथ ही साथ गाडी का नंबर भी बदलकर 14116/14115 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर कर दिया गया है I गाडी सं 14116 प्रयागराज- डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस सप्ताह में 04 दिन मंगल, शुक्र, शनि और रविवार) का प्रस्थान समय प्रयागराज से 15:20 बजे रहेगा, झाँसी मंडल के चित्रकूट स्टेशन पर इसका समय 17:43-17:45 बजे, बांदा स्टेशन पर इसका समय 18:55-19:00 बजे, महोबा स्टेशन पर इसका समय 19:48-19:50 बजे, खजुराहो स्टेशन पर इसका समय 21:00-21:20 बजे, छतरपुर स्टेशन पर इसका समय 21:53-21:53 बजे, खरगापुर स्टेशन पर इसका समय 22:36-22:38 बजे, टीकमगढ़ स्टेशन पर इसका समय 23:22-23:24 बजे, ललितपुर स्टेशन पर समय 00:48-00:50 बजे पहुचकर बीना, उज्जैन, इंदौर होते हुए अगले दिन सुबह 09:45 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी I
वापसी में डॉ. आंबेडकर नगर से गाडी सं 14115 का प्रस्थान(सोम, बुध, शनि, रविवार को) समय 11:15 बजे होगा, झाँसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर इसका समय 19:40-19:42 बजे, टीकमगढ़ स्टेशन पर इसका समय 20:33-20:35 बजे, खरगापुर स्टेशन पर इसका समय 21:21-21:23 बजे, छतरपुर स्टेशन पर इसका समय 22:02-22:04, खजुराहो स्टेशन पर इसका समय 22:55-23:00 बजे, महोबा स्टेशन पर इसका समय 00:13-00:15 बजे, बांदा स्टेशन पर इसका समय 01:30-01:35 बजे, चित्रकूट स्टेशन पर इसका समय 02:23-02:25 बजे रहेगा I अगले दिन यह गाडी प्रातः 06:00 बजे इंदौर, उज्जैन, बीना होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी I
उक्त गाडी का प्रारंभ, सभी ट्रेनों के सामान्य संचालन प्रारंभ होने पर किया जायेगा I               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...