बुधवार, 1 जुलाई 2020

कहीं कटा केक, कहीं हुआ रक्तदान

अखिलेश यादव के ४७ वें दिन पर हुए विविध कार्यक्रम-कहीं केक कटा तो कहीं हुआ रक्त दान


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ४७ वें जन्म दिन पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए महानगर कार्यालय चौक में निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व में केक काट कर दिर्घायू की कामना की गई। वहीं नैनी में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ के नेत्रित्व में हुए भव्य कार्यक्रम में केक काटा गया और दलित व पिछड़ी जातियों के घर घर जा कर मास्क व खाद्ध सामाग्री का वितरण किया गया। दलित व पिछड़ी जातियों छोटे छोटे बच्चों को शिक्षित करने की अलख जगाते हुए पुस्तक का वितरण भी किया गया। वहीं ग़रीब बस्तियों में जाकर बुज़ुर्ग महिलाओं और बुज़ुर्ग पुरुषों के हाँथों से अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक कटवा कर घर घर में अखिलेश यादव की तसवीर भेंट की गई।सपा युवा नेता शिव यादव के आवास पर हुए कार्यक्रम में केक काटने के साथ ६० लोगों ने रक्तदान कर अपने नेता अखिलेश यादव के दिर्घायु की कामना की।शहर पश्चिमी विधान सभा में युथ विंग के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी के नेत्रित्व में केक काटने के उपरान्त ज़रुरतमन्दों को आँटा,चावल,दाल समेत अन्य राहत सामाग्री का वितरण किया गया।शहर उत्तरी मे हुए कार्यक्रम में रेहान अहमद के नेत्रित्व मे केक काटने के साथ लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की बात कहते हुए कोविड १९ की महामारी से बचाव हेतू मास्क और सेनिटाईज़र का वितरण हुआ।अधिवक्ता सभा के नगर महासचिव राकेश यादव के नेत्रित्व में संगम पर हनूमान मन्दिर में पूजा अर्चना के उपरान्त ग़रीबों खाने के पैकेट वित्रित किए गए।करैली में पार्षद अब्दुल समद के कार्यालय पर केक काट कर जन्मदिन को सादगी के साथ मनाया गया।झूंसी में पूर्व दर्जा मंत्री रामानन्द भारतीया के आवास पर रजनीश भारतीया की ओर से हुए कार्यक्रम में केक काटने के साथ ग़रीबों खाद्ध सामाग्री बाँटी गई। कार्यक्रम में सै०इफ्तेखार हुसैन,इसरार अन्जुम,रविन्द्र यादव,रवि यादव,मो० ग़ौस,अब्दुल समद,सै०मो०अस्करी,लालजी यादव,राकेश यादव,मो०अज़हर,मो०शारिक़,शाहिद प्रधान,रमीज़ अहसन,मशहद अली खाँ,ब्रिजेश केसरवानी,भोला पाल,अशफाक़ अन्सारी,रुपनाथ यादव,विजय महतो,जिज्ञांशू यादव,मो०अली,अजय यादव,अंकित यादव,मो०आरिश  आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...