गुरुवार, 23 जुलाई 2020

जोशी की हत्या पर शोकसभा का आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। जिला कांग्रेसी कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व आज एक बैठक जिला व शहर कांग्रेस कैंप कायाॅलय पर हुई। जिसमे मे पत्रकार विक्रम जोशी की मोत होने पर बडा दुख हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार पुरी तरह फैल हो चुकी है हर दिन नही घटनाओं का जन्म होता है। कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी शामली ने दो मिनट का मोन रख कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। राजेश मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस व जिला प्रवक्ता ने कहा बहुत दुखद है कि गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत हो गई है। विक्रम ‘जनसागर टुडे’ नाम के एक अख़बार में पत्रकातर थे।
यशोदा अस्पताल में पत्रकार विक्रम जोशी का इलाज चल रहा था। विक्रम जोशी को विजय नगर इलाके में बदमाशों ने घेरकर गोली मारी थी। विक्रम जोशी पर हमला भांजी  से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर बदमाशों ने किया था। कल बदमाशों ने उनके सर पर सता कर कटते से फायर किया था। शर्मनाक है कि मौत से दो घंटे पहले ही विक्रम जी ने विजय नगर ठाणे के एक दरोगा को फोन कर किसी अनहोनी की आशंका और सुरक्षा के लिए अनुरोध किया था। दीपक सैनी जिला  कांग्रेस अध्यक्ष शामली ने कहा कि विक्रम जोशी के भांजे ने कहा कि उनका  घर माता कॉलोनी में है। उनकी  बहन पर ये लोग कमेंट करते थे। मामा ने विरोध किया। इसके बाद कमाल-उल-दीन के लड़के ने  मामा के सिर में गोली मारी है। मामा उनकी  बहन के बर्थडे को सेलिब्रेट करने आ रहे थे और बीच में ही बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी.छोटू पुत्र कमालुद्दीन, आकाश विहारी और रवि पुत्र मातादीन अपने कुछ साथियों के साथ आए और  मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों में से छोटू ने तमंचा निकालकर विक्रम के सिर में गोली मार दी। अनुज गोतम शहर अध्यक्ष कांग्रेस कहा कि सबसे शर्मनाक तो समाज का रवैया है, गोली लगने के बाद विक्रम जोशी सडक पर गिरे और उनकी बेटियां मदद के लिए गुहार लगाती रहीं और डरपोक लोग भाग गए। वैसे पुलिस ने  लापरवाही के आरोप में प्रताप विहार चौकी के इंचार्ज राघवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है लेकिन उस समाज को कौन सस्पेंड करे जो हर पत्रकार से निर्भीक, निष्पक्ष और ईमानदार होने की उम्मीद करता है लेकिन जरूरत पड़ने पर मदद को आगे नहीं आता। वास्तव मेँ अत्यंत दुख एवं ह्दयविदारक युपी की स्थिति जंगल से भी बदतर होती जा रही हैं जहा जुमॅ ओर मुजरिमों का बोलबाला ओर उनके होंसले बुलन्द है कानून ओर न्याय व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। बैठक में दीपक सैनी, अनुज गोतम, श्यामलाल शमाॅ, सुल्तान सिंंह, पवन कसलं, ओमपाल शमाॅ, रिटाराजकिरण सभासद, राजपाल पवार,  राजेश मिश्र, प्रवीण तरार जावेदखान, धमेन्द काम्बोज, अब्दुल हफिज, डाॅ मुन्वहर पवार, राधेश्याम सैनी, महाबीर सैनी, राहुल वशिष्ठ, विरपाल कुडाना, शमशीर खान, प्रदीप कश्यप, हारूण अन्सारी, लोकेश कटारिया, इसम इकराम, विकास सैनी, नीरज शमाॅ, लोकेश राणा, आदि कांग्रेसजनों ने विचार रखे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...