बुधवार, 15 जुलाई 2020

हिमाचल में संक्रमितो का आंकड़ा -1309


  • सोलन जिले में पिछले 6 दिन में आए 133 मामले,अब तक आ चुके हैं कुल 261 मामले

  • बद्दी-नालागढ़ के दो उद्योगों में कोरोना के मामले सामने आने पर इकाइयों को बंद कर दिया गया है


शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1309 हाे चुका है।चिंताजनक बात ये है कि इस वक्त सोलन जिला कोरोना हॉटस्पाॅट बना हुआ है। प्रदेश में अब तक आए मामलों के 20 प्रतिशत इसी जिले से हैं। अब तक कुल 261 केस इस जिले से आए हैं और उनमें से 50 प्रतिशत पिछले 6 दिनों में आए हैं। 9 से 14जुलाई के बीच जिला में133 पॉजिटिव केस आए हैं। इसका सबसे कारण अनलॉक के बाद प्रदेश में एंट्री के नियमों में दी जा रही ढील काे माना जा रहा है।जिला के बद्दी में दो अप्रैल को कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया था।  


इंडस्ट्रियल एरिया बीबीबएन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए अहम फैसला लिया गया है।अब जिस कंपनी के भारी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे उनके रहने,खाने व सैनिटाइजेशन का खर्चा उक्त कंपनी को चुकाना होगा।बता दें कि बीते दिनों बद्दी की रिगले कंपनी में कोरोना पॉजिटिव पाए 59 कामगारों को निमंत्रण होटल में रखा जाएगा,जिसका खर्चा कंपनी को उठाना होगा। 


होटल को कोविड सेंटर में स्थापित किया गया है। अब यहां पर रिगले कंपनी के कोरोना संक्रमित रोगियों को कुछ शर्तों के साथ रख दिया है। जिला उपायुक्त  के आदेशों में प्रदत्त शर्तों के अनुसार कोविड पॉजिटिव 59 रोगियों को होटल के फर्स्ट फ्लोर पर तो निगेटिव को ग्राउंड फ्लोर पर रखा जाएगा। आवश्यक दवाएं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। 


इंडस्ट्री इकाइयों को सात दिन के भीतर आइसोलेशन वाॅर्ड स्थापित करने के निर्देश


नालागढ़ की इंडस्ट्री को सात दिनों के भीतर अस्थाई आइसोलेशन वॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला जिला सोलन उपायुक्त केसी. चमन ने जिला में विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। आवश्यकता अनुसार यहां कोरोनावायरस से संक्रमित कामगारों को रखा जा सकेगा।


इंडस्ट्रियल एरिया में दो उद्योग बंद 


हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अब कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बद्दी-नालागढ़ के दो उद्योगों में कोरोना के मामले सामने आने पर इकाइयों को बंद कर दिया गया है, जिसमें 100 के करीब मामले आ चुके है। सबसे अधिक मामले बद्दी के रिगले कंपनी व नालागढ़ की सारा कंपनी से जुड़े है। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर इन इकाइयों को बंद करते हुए पूरे स्टाफ को क्वारैंटाइन कर लिया गया है। 


चोरी छिप्पे आकर जा रहे उद्योगों में 


इंडस्ट्रियल एरिया में दूसरे राज्यों से प्रवासी कामगार रोजोना पहुंच रहे हैं जबकि कई कामगर चोरी-छिप्पे चोर रास्तों से आकर उद्योगों में पहुंच रहे है। बीते दिनों भी पंजैहरा के एक उद्योग के लिए आई 11 लेबर में से तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए थे। वहीं इसके अलावा बद्दी के एक होटल में बीते दिनों 17 प्रवासी कामगारों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया था। जांच में पाया था कि ठेकेदार के बुलाने पर यूपी से आए थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है। 


बिना अनुमति प्रवासी मजदूरों को ठहराने पर मामला दर्ज 


पुलिस थाना बद्दी के तहत मकान मालिक पर बिना अनुमति प्रवासी कामगारों को मकान में ठहराने पर मामला दर्ज  किया गया है। जानकारी के अनुसार बंत राम गांव बेली खोल मानपुरा नालागढ़ पर मामला दर्ज किया जिसने बिना अनुमति प्रवासी कामगारों को मकान में रखा हुआ था। पुलिस थाना बद्दी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी का कहना है कि बिना अनुमति आने वालों को नही बख्शा जाएगा। 


कामगरों का किया जा रहा डाटा एकत्रित


कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों में काम कर रहे लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस व जिला प्रशासन इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि उद्योगों में कामगारों को अब काम करने की इजाजत तथा कामगारों को वापिस लाने के बाद इन लोगों की कागजी कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं इन लोगों के कोरोना टेस्ट भी किए जा रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसलिए इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।          


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...