बुधवार, 22 जुलाई 2020

हत्याचारो को बचाने में उतरे भाजपा नेता

शोभा के हत्यारों को बचाने उतरे एक भाजपा नेता 


हत्या की घटना को बीते एक सप्ताह खुलेआम घूम रहे शोभा के हत्यारे 


कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव में 15 जुलाई को दिन दहाड़े ससुराली जनों ने शोभा का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। शोभा की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा पीएम रिपोर्ट ने शोभा की मौत पर गला घोटकर हत्या किए जाने की मुहर लगा दी। शोभा के हत्यारों को घटना के दिन ही सैनी कोतवाली पुलिस पकड़कर कोतवाली लाई थी। लेकिन दूसरे दिन शोभा के हत्यारों को पुलिस ने छोड़ दिया आरोप है कि एक बसपा नेता शोभा के हत्यारों को बचाने को उतर आए हैं और पुलिस से सौदेबाजी के नाम पर बसपा नेता ने शोभा के हत्यारों से लाखों की रकम वसूल ली है। हत्याकांड को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शोभा के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करना चाह रही है। जबकि शोभा कि हत्यारे खुलेआम घर गांव में घूम रहे हैं और वहीं मृतक विवाहिता के पिता और भाई को हत्या का मुकदमा उठाने का दबाव बना रहे हैं।


आरोप है कि मुकदमा वादी को यह धमकी दी जा रही है कि यदि उसने इस हत्या के मुकदमे में समझौता नहीं किया तो एक हत्या के बाद दूसरी हत्या भी कर देंगे। हत्यारों के बयान लेने के लिए मुकदमा वादी को लेकर क्षेत्राधिकारी भी मंगलवार को केशरिया गांव गए थे और शोभा के हत्यारों से मुलाकात भी उनकी हुई। लेकिन उनके सामने यह कौन सी परिस्थिति रही जिसके चलते हत्यारों से मुलाकात के बाद क्षेत्राधिकारी उनको गिरफ्तार कर हवालात में नहीं डाल सकते हैं।


शोभा के हत्यारों को बचाने के ठेका लेने वाले यह बसपा नेता इसके पूर्व भी कई मामलों में हत्यारों को बचाने का ठेका लेकर धना दोहन कर चुके हैं। लेकिन यदि पुलिस शोभा के हत्यारों की गिरफ्तारी पर आनाकानी करती है तो बसपा नेता की वसूली का दाग पुलिसिया वर्दी पर लगना तय है। मृतक शोभा के भाई ने पुलिस उप महा निरीक्षक प्रयागराज रेंज से बात कर शोभा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।


सुशील केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...