शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

गाज़ीपुर एसपी संक्रमित, हुए क्वॉरेंटाइन

राकेश कुमार की रिपोर्ट 
गाजीपुर। एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। गुरुवार की शाम तक 24 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिनमें पुलिस लाइन और शहर के कुछ मोहल्लों के लोग भी पॉज़िटिव पाए गए हैं। आज की आंकड़ों में ट्रूनेट के जरिए हुई जांच में पुलिस कप्तान ओम प्रकाश सिंह गाजीपुर का भी नाम संक्रमितों में शामिल है। 24 नए मामले आने के बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 677 पहुँच चुकी है।

पुलिस कप्तान के साथ जिलाधिकारी व कई अन्य अधिकारी भी एक साथ ही रहते है.सूत्रों की माने तो एसपी का पूरा स्टाप तथा अन्य आधा दर्जन से अधिक अफसर एस पी की सूचना आने के बाद क्वांन्टाइन हो गये है।जिला मुख्यालय समेत 100 से अधिक मुहल्ले व गाँव के इलाके हाटस्पाट बने हुए है।

मरीजो की संख्या तेजी से बढ रही है बावजूद इसके आम लोग हो महिलाये हो युवतिया या अनय लोग कही भी अनलाक के नियमो का ध्यान नही दे रहे है। पुलिस भी कारवाई के बजाय अपनी सुरक्षा को लेकर असहज नजर आ रही है।             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...