बुधवार, 8 जुलाई 2020

गाजियाबाद में सक्रिय मरीज-1390


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अभी तक गाज़ियाबाद से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए नोएडा और दूसरे जिलों में भेजा जाता और नतीजे आने में कई दिन का समय लगता था। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गाज़ियाबाद में 149 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटों में 7 मरीज संक्रमण से मुक्ति पाकर अपने घरों को लौटे जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। वर्तमान में सक्रिय 1,390 मरीजों का गाज़ियाबाद, नोएडा, दिल्ली और मेरठ के विभिन्न इलाकों में इलाज चल रहा है।   





सक्रिय कोरोना संक्रमितों के मामले में गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहा है जबकि कोरोना से हुई मौतों के मामले में गाज़ियाबाद (63) अभी भी आगरा (93) और मेरठ (89) से पीछे है।  


एंटीजन टेस्ट किट से बढ़े आंकड़े


गाज़ियाबाद जिले में कोरोना जांच के लिए किसी लैब की सुविधा नहीं है।  अभी तक गाज़ियाबाद से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए नोएडा और दूसरे जिलों में भेजा जाता और नतीजे आने में कई दिन का समय लगता था।  एंटीजन किट द्वारा प्रारम्भिक जांच के परिणाम तुरंत मिल जाते हैं और यही कारण है कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने हर दिन होने वाले टेस्ट की संख्या में भी ख़ासी वृद्धि की है और अब वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर जांच की जा रही है।                              




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...