गुरुवार, 9 जुलाई 2020

देश के शीर्ष पुलिस थानों में 'नादौन'

शिमला। प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने राज्य पुलिस और विशेषकर हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन पुलिस थाने को देश के शीर्ष पुलिस थानों में स्थान पाने और प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना चुने जाने पर बधाई दी है। सीएम ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस पुलिस थाने को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों की रैंकिंग भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा की जाती है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने हाल ही में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन के दौरान इस रैंकिंग को जारी किया था। हिमाचल के डीजीपी संजय कूडूूंं ने इसके लिए नादौन थाना में तैनात सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है। उधर एसपी अर्जित सेन ने बताया कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के 19 मानकों के आधार पर महिला क्राइम , पब्लिक सर्विस, प्रापर्टी क्राइम, पुलिस की लोगों से सहभागिता और जनता के राय के बाद ही नादौन थाना को श्रेष्ठ थाना का अवार्ड दिया गया है। जिस पर पुलिस थाना नादौन के कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि हमीरपुर पुलिस का अगला लक्ष्य देश के टॉप 10 में थानों को लेकर आने का है ।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...