शनिवार, 4 जुलाई 2020

छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली से उड़ाया

जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली से उड़ाया
बृजेश केसरवानी 
पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी बंदूक समेत किया गिरफ्तार
 
प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के पथरहिया गांव में दो भाई जमीन के विवाद को लेकर शनिवार दोपहर में विवाद कर लिए और बात आगे बढ़ी तो बड़े छोटे भाई ने लाइसेंसी एक नाल की बंदूक से बड़े भाई को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिए। जानकारी के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के भुंडा पुलिस चौकी के अंतर्गत पथरहिया गांव के रहने वाले राउरदीन  पटेल के बड़े पुत्र रमेश चन्द्र पटेल (52) व छोटे बेटे राम बहादुर पटेल के बीच जमीन का विवाद आपस में चल रहा है। शनिवार दोपहर में  इसी बात को लेकर दोनों भाई आपस में कहासुनी कर लिए, बात आगे बढ़ी तो छोटे भाई राम बहादुर पटेल ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े भाई रमेश चंद्र पटेल को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर करछना थाना क्षेत्र की पुलिस के साथ ही सीओ करछना  आशुतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिए। इस संबंध में करछना क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि छोटे भाई ने बड़े भाई को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...