बुधवार, 22 जुलाई 2020

भाजपा एमएलसी की संक्रमण से मौत

अखिलेश जायसवाल


 नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से आम जनता से लेकर वीआईपी लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है। कोरोना से जुड़ी बिहार से भी बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की कोरोना बीमारी से मौत हो गई है। सुनील कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनका पटना एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कोरोना ने उन्हें कमजोर कर दिया और मंगलवार शाम अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। कोरोना संक्रमित होने के कारण वे काफ़ी चिंताग्रस्त थे और यह बात उन्होंने मीडिया में भी कहा था। उम्र अधिक होने के कारण वह ज्यादा दिनों तक बीमारी से नहीं लड़ पाए और जिन्दगी की जंग हार गए।


एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। सीएम ने परिजनों को फोन कर ढांढस बंधाया। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुनील के निधन पर कहा कि उनकी मौत से बीजेपी परिवार और व्यक्तिगत तौर पर मैं मर्माहत हूं। सुशील मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति व शुभचिंतकों, समर्थकों व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।        


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...