सोमवार, 27 जुलाई 2020

अंदोलन को युवाओं की सच्ची श्रद्धांजलि

वीर कान्हा दादा रावत और महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित आंदोलन को युवा वर्ग ने दिया समर्थन


रतन सिंह चौहान
पलवल। वीर कान्हा दादा रावत और महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित करने हेतु छेड़े गए अभियान में जाट समाज के युवा वर्ग ने अपनी आवाज बुलंद कर दिया है। युवा वर्ग के अभियान में जुड़ने से जाट जागृति पंचायत इस अभियान को सफल आंदोलन बनाने में कामयाब होते देखा जा रहा है। जाट समाज का युवा वर्ग उक्त मामले को लेकर हथीन के विधायक प्रवीण डागर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
जाट जागृति पंचायत ने पलवल लघु सचिवालय में वीर दादा कान्हा रावत की प्रतिमा स्थापित करवाने और हथीन में महाराजा सूरजमल द्वार बनवाने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है। जाट समाज ने उक्त मामले को लेकर एक जन जागरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान को  जाट समाज के बहुसंख्य युवा वर्ग ने अपना समर्थन दे दिया है। बहुसंख्य युवा वर्ग के इस अभियान से जुड़ने पर जाट जागृति पंचायत के अभियान की प्रक्रिया मजबूत स्थिति में पहुंचने लगी है। गांव मर्रोली के युवा सेवा संघ ने इस अभियान को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जाट समाज का हर एक युवा इस अभियान को आंदोलन का रूप देने में जुटा हुआ है। 
मर्रोली युवा सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज मर्रोलिया ने कहा कि जाट समाज में इन महान शूरवीरों का विशेष योगदान रहा है। युवाओं को जाट समाज के महान विभूतियों से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। जाट जागृति पंचायत के सदस्य लाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि जाट जागृति पंचायत के कार्यकर्त्ता पिछले तीन सालों से सामाजिक गतिविधियों में शामिल हुए हैं। समाज में फैली कुरूतियों के खिलाफ आवाज उठाती रही है। विधायक प्रवीण डागर ने युवा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उक्त मामले में सरकार से बातचीत करेंगें।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...