गुरुवार, 2 जुलाई 2020

अल्पसंख्यकों की आवाज नहीं दबने देंगे

योगी सरकार को अल्पसंख्यकों कि आवाज़ नहीं दबाने देंगे: हंजला उस्मानी


कौशाम्बी। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम कि गिरफ्तारी और उसके विरोध में सड़क पर उतरे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने चायल तहसील में जिला चेयरमैन तमजीद अहमद की अगुवाई में आज धरना प्रदर्शन किया।


धरने में शामिल राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हनजला उस्मानी ने कहा कि जिस तरह से अल्पसंख्यकों कि आवाज़ दबाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है और प्रदेश चेयरमैन को फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किया है, कांग्रेस पार्टी  अल्पसंख्यकों की आवाज़ दबने नहीं देगी, 


जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में अल्पसंख्यक वर्ग के साथ इस सरकार में सोषण हो रहा है वह सरकार कि मंशा को कटघरे में खड़ी करती है। जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग तमजीद अहमद ने कहा कि फर्जी मुकदमे और शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार को भरपूर जवाब दिया जाएगा


इस मौके पर वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी, अमिता सिंह, मनोज पटेल,देवेश श्रीवास्तव,कौशालेश द्विवेदी,नदीम अहमद, सरवर आलम, खालिद जाफरी, फरमान,मकसूद कुरैशी,विनोद चौधरी, असगर मदनी, विपिन दीवाकर, अलकाब सिद्दीकी, नुरूत जमा, इरशाद अहमद,शकील अहमद, शूखलाल यादव, सुधाकर त्रिपाठी, मो सफीक, सलमान, शंभू कुशवाहा, नाजिम, जमीरुल इस्लाम, आकिब, राजेन्द्र, अलफैज, नूरानी, इजहार अब्बास, भरत,सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के लोग शामिल रहे।


रामप्रसाद गुप्ता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...