मंगलवार, 14 जुलाई 2020

15 संसदीय सचिव आज लेगें शपथ

रायपुर। छत्तीगसढ़ में सरकार ने 15 संसदीय सचिव नियुक्ति किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। संसदीय सचिव की नियुक्ति में भाजपा के बड़े नेताओं को हारने वाले विधायकों को प्राथमिकता दी गई है।


सिर्फ दो विधायकों, चिंतामणि महाराज और पारसनाथ राजवाड़े को छोड़कर बाकी पहली बार के विधायक बने हैं। महिला कोटे से तीन विधायक शकुंतला साहू, अंबिका सिंहदेव और रश्मि आशीष सिंह को मौका मिला है। राजधानी से रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को तरजीह दी गई है। संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों में रायपुर संभाग के पांच, सरगुजा के चार, दुर्ग के तीन, बस्तर के दो बिलासपुर का एक विधायक शामिल है।


यह हैं 15 संसदीय सचिव
रायपुर संभाग विधानसभा-संसदीय सचिव खल्लारी-द्वारिकाधीश यादव महासमुंद-विनोद सेवनलाल चंद्राकर बिलाईगढ़-चंद्रदेव राय कसडोल-शकुंतला साहू रायपुर पश्चिम-विकास उपाध्याय सरगुजा संभाग बैकुंठपुर-अंबिका सिंहदेव सामरी-चिंतामणि महाराज कुनकुरी-यूडी मिंज भटगांव-पारसनाथ राजवाड़े दुर्ग संभाग मोहला-मानपुर-इंदरशाह मंडावी गुंडरदेही-कुंवरसिंह निषाद नवागढ़-गुरूदयाल सिंह बंजारे बिलासपुर संभाग तखतपुर-डॉ. रश्मि आशीष सिंह बस्तर संभाग कांकेर-शिशुपाल सोरी जगदलपुर-रेखचंद जैन।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...