शनिवार, 27 जून 2020

विरोध करते सपाइयों के मुचलके भरेंं

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज, कोरोना के चलते आई आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोंगो को राहत देने के लिए बिजली बिल, गृह कर आदि सरकारी देय माफ करने आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे सपा युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया ।


सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार समाजवादीपार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सुबह 11 :30 बजे सपा युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता शान्ति पूर्ण ढंग से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर पैदल ही रवाना हुए तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने सभी को जबरन गिरफ्तार कर अपने वाहन में भर लिया और स्थानीय पुलिस लाइन में दिन भर बैठाए रखा गया । सायंकाल 3 बजे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ए सी एम. चतुर्थ श्री जितेंद्र पाल ने पुलिस लाइन आकर ज्ञापन लिया l गिरफ्तार नेताओं को शांति भंग के आरोप में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया ।


गिरफ्तार किए गए सपा नेताओं से पुलिस लाइन में मिलने पहुंचे नि वर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,दानबहादुर सिंह मधुर, रवींद्र यादव एडवोकेट, मो अस्करी, सुशील यादव एडवोकेट आदि ने भाजपा के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा सपाईयों के बेवजह उत्पीडन का आरोप लगाया है । गिरफ्तार लोंगो में सर्व श्री संदीप यादव, रेहान अहमद, अरुण यादव, कुलदीप, सौरभ, शिवा कांत, विकास शुक्ला, जय शंकर उर्फ बबलू रावत, मोहित कुमार, राजेश कुमार, आकाश सिंह,j विशाल रावत, रोहित किसान, ऋतु राज गौड़, अभिषेक नारायण सिंह, अतुल यादव, अमित बागई, पवन गोस्वामी हैं । वही छात्र नेता आदिल हमजा को सुबह 10 बजे ही पुलिस ने घर से उठा लिया और कैंट थाने में बैठाए रखा l दोपहर बाद छोड़ दिया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...