मंगलवार, 23 जून 2020

वायरस के साथ महाराष्ट्र में जल संकट


मुंबई। मुंबई में कोरोना का सबसे ज्यादा असर होने से लोग भय के माहौल में हैं। वहीं अब जल संकट भी पैदा हो गया है। दरअसल मुंबई को पीने के पानी की सप्लाई करने वाले सात झीलों और बांधों में अब सिर्फ ४२ दिनों का पानी बचा रह गया है। मॉनसून के पहले महीने में ही अपेक्षाकृत कम बारिश होने के कारण झीलों का पानी बढ़ा नहीं है। ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में पानी की किल्लत होगी। हालांकि, मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इससे चिंता की कोई बात नहीं है। लोगों को पैनिक नहीं करना चाहिए। मौसम विभाग ने इस बार मॉनसून की अच्छी बारिश का पूर्वानुमान किया है। बारिश होने पर झीलों में पानी का लेवल भी बढ़ जाएगा। बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में मुंबई में पानी की का स्टॉक कुल स्टॉक का सिर्फ १०.६८ प्रतिशत है। रविवार तक सभी सात झीलों में उपयोगी जल भंडार १.५४ लाख लीटर है, जबकि कुल स्टोरेज क्षमता १४.४७ लाख लीटर है। पिछले साल सातों झीलों-ऊपरी वैतरणा, मध्य वैतरणा, मोदक सागर, तानसा, भातसा, विहार और तुलसी में सामूहिक रूप से एक ही समय के दौरान ८२,८२९ लीटर पानी (5.72 प्रतिशत) था। हालांकि, नवंबर 2018 की तुलना में इस साल पानी का स्टॉक 13.09 प्रतिशत से कम है। साल २०१८ में मनपा ने पूरे मुंबई में 10 प्रतिशत पानी की कटौती की थी। बता दें कि मुंबई को प्रतिदिन औसतन ४,२०० मिलियन लीटर की पानी की जरूरत होती है, लेकिन मनपा ३,७५० मिलियन लीटर पानी की सप्लाई ही कर पाता है। फिलहाल मनपा ने पानी की कटौती की कोई फैसला नहीं लिया है। अच्छी बारिश होने का इंतजार किया जा रहा है। रविवार को मनपा की रिपोर्ट के अनुसार, मोदक सागर में २५ प्रतिशत पानी का स्टॉक उपलब्ध है, तानसा में 11.37 प्रतिशत, मध्य वैतरणा में १४.२३ प्रतिशत, भातसा में 9.72 प्रतिशत, विहार में 22.27 प्रतिशत और तुलसी में उपयोगी जल स्तर का ३०.६४ प्रतिशत है। अपर वैतरणा में कोई उपयोगी जल भंडार नहीं बचा है। ये झीले ठाणे और पालघर जिलों में स्थित हैं, जबकि उनके जलग्रहण क्षेत्र नासिक, ठाणे और पालघर जिलों में हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...