रविवार, 14 जून 2020

टॉप डिजिटल की तरफ बढ़ती रिलायंस

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज को कर्ज मुक्त करने और जीओ को दुनिया की टॉप डिजिटल कंपनियों की लिस्ट में शामिल करने की दिशा में मुकेश अंबानी तेजी से बढ़ रहे हैं। 7 सप्ताह के भीतर जियो प्लेटफॉर्म्स को 10 निवेशक मिल गए हैं। अमेरिकन इन्वेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल ने जियो में 4546.80 करोड़ का निवेश किया है। उसने कंपनी में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी ली है। टीपीजी कैपिटल के निवेश के साथ ही जियो में निवेश का आंकड़ा एक लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है। टीपीजी के अलावा आज दसवें निवेशक के रूप में एल कैटरटन ने भी 1894 करोड़ का निवेश किया है। उसने जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी ली है।


अब तक कंपनी में कुल 1,04,326 करोड़ का निवेश आ चुका है। कंपनी अब तक 22.38 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है। पिछले दिनों एक खबर आई थी जिसमें कहा गया था कि रिलायंस जियो में निवेश का आखिरी दौर गूगल या माइक्रोसॉफ्ट के साथ पूरा हो जाएगा। रिलायंस जियो को दोनों में से किसी एक को रिजेक्ट करना होगा। गूगल या माइक्रोसॉफ्ट रिलायंस जियो में 6त्न हिस्सेदारी लेगी। गूगल जियो में हिस्सेदारी खरीदने को तब से तत्पर है जब से फेसबुक ने निवेश के लिए जियो से बातचीत शुरू की थी।
बता दें कि सबसे पहले 43,573 करोड़ में फेसबुक ने 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इच्टिी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला इन्वेस्टमेंट, सिल्वर लेक का दोबारा निवेश, अबुधाबी इन्वेस्टमेंट और अब टीपीजी कैपिटल ने निवेश किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...