बुधवार, 17 जून 2020

तमिलनाडु सरकार देगी एक हजार रुपया

तमिलनाडु में अलग-अलग कार्ड धारकों को मिलेंगे 1000 रुपये




कविता गर्ग


चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के चलते परेशानियों का सामने करने वाले लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहायता करने का एलान किया है। सरकार की तरफ से 13.35 लाख लोगों को अलग-अलग कार्ड धारकों के आधार पर हजार रुपये देने की घोषणा की है। बता दें राज्य सरकार ने यह फैसला कोरोना महामारी के चलते किया है।


पूरा देश इस वक्त चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का सामना करना कर है। इस वायरस से देश में 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं मरनवालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। इस बीमारी का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 19 जून से 30 जून तक चेन्नई सहित कई जिलों में लॉकडाउन का एलान किया है। तमिलनाडु में संक्रमित मामलों की बात करें तो यहां पर आंकड़ा 46 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 479 पहुंच गई है। वहीं अगर समूचे देश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। फिलहाल इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सिवाय एहिताय बरतने अलावा कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है। फिलहाल देश में लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है। यह जानलेवा वायरस सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया इस वायरस से ग्रसित है। वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार पहुंच गया है। इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है। यहां पर एक लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है वहीं सक्रमितों का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंच गया है वहीं दूसरे नंबर ब्राजील, रुस, यूके, भारत, इटली औ स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...