शनिवार, 13 जून 2020

स्वास्थ्य विभाग खेल रहा है मौत का खेल

पालूराम


फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग कोरोना से हुई मौतों को क्यों छुपा रहा है, यह अपने आप में बड़ी खबर है। स्वास्थ्य विभाग जहां कोरोना से हुई मौतों की संख्या 21 बता रहा था, वहीं नगर निगम फरीदाबाद ने यह आंकड़ा 37 बताया है। आपको बता दें कि यह  आंकड़े 15 अप्रैल से 11 जून तक के  हैं। हालांकि दोनों ही विभाग अपने स्तर पर यह आंकड़े जाहिर नहीं होने दे रहे, मगर मीडिया ने अपने सूत्रों के जरिए यह पूरा विवरण खोज निकाला है। बता दें कि फरीदाबाद जिले में कोरोना संभावित व सक्रंमित शवों के दाह संस्कार का जिम्मा नगर निगम के पास है। निगम के कर्मचारी ही कोरोना से होने वाली मौतों का दाहसंस्कार कर रहे हैं। नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार 15 अप्रैल से 11 जून तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 43 है। इनमें से 6 लोग कोरोना संभावित भी हैं, दाहसंस्कार करने तक उनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई थी, इसलिए उन्हें सूची में संभावित के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि कोरोना पॉजीटिव के तौर पर 37 लोगों का दाहसंस्कार किया गया है। जबकि यह संख्या जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 बताई गई थी। विभाग के अनुसार कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से कुछ लोग दिल्ली व गुरूग्राम के भी हैं। बता दें कि सूची के अनुसार 37 में से सात लोग गुरूग्राम और दिल्ली के हैं। यदि 37 में से सात मृतकों को हटा दिया जाए तो भी 31 कोरोना शव बचते हैं, इसे देखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 मामले छुपाए जाने का संदेह है। आपको बता दें कि फरीदाबाद में अब तक जिन शवों का दाह संस्कार किया गया है, उनमें फ्रेंडस कालोनी, फरीदाबाद, हाऊसिंग बोर्ड सैक्टर 18, सैक्टर 28, शिव शारदा कालोनी बल्लभगढ़, भारत कालोनी खेड़ी रोड फरीदाबाद, सैक्टर 18 फरीदाबाद, सैक्टर 19 फरीदाबाद, सार्इंकालोनी गांव मवई रोड फरीदाबाद, एनआईटी नंबर 2 बी ब्लाक, बाढ़ मौहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, एसजीएम नगर फरीदाबाद, आदर्श कालोनी एनआईटी नंबर-4 फरीदाबाद, सैक्टर-7 बी, सैक्टर 37 फरीदाबाद, एसजीएम नगर फरीदाबाद, सैक्टर 8 फरीदाबाद,बसेलवा कालोनी फरीदाबाद,डीएस डोर अनंगपुर, सैक्टर 23 फरीदाबाद, कृष्णा कालोनी फरीदाबाद, डबुआ कालोनी गाजीपुर रोड , अनाजमंडी बल्लभगढ़, सैक्टर 23 फरीदाबाद, सैक्टर 28 फरीदाबाद, बाईपास रोड ओल्ड फरीदाबाद, स्प्रिंग फील्ड कालोनी, अलीगढ़ रोड नजदीक जीवन धारा अस्पताल, इंद्रा कंपलैक्स ग्रेटर फरीदाबाद एवं एक अज्ञात शव शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली और गुरूग्राम  के जिन एरिया का यह दाहसंस्कार किया गया है, उनमें श्रीनिवासपुरी नई दिल्ली, बुद्ध अपार्टमेंट नई दिल्ली, प्रेमपुर गुरूग्राम, संगम विहार दिल्ली, दक्षिण दिल्ली शामिल हैं। इनमें अलावा जिन कोरोना संभावित मरीजों की मौत के बाद दाहसंस्कार किया गया है, वे लोग संजय कालोनी, एनआईटी नंबर -4, सैक्टर 88 एफ ब्लाक, सैक्टर 21 बी, एसी नगर नीलम बाटा रोड  तथा डबुआ कालोनी डी ब्लाक फरीदाबाद के हैं। वहीं इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त यशपाल यादव का कहना है कि वह इस मामले की जांच करवाएंगे कि आखिर दोनों सरकारी विभागों के आंकड़े अलग अलग क्यों हैं। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों की एक बैठक करवाकर सभी शवों का मिलान करवाया जाएगा कि आखिर यह अलग अलग क्यों हैं। उनके  अनुसार कई बार दाहसंस्कार कोविड 19 के अंतर्गत पहले कर दिया जाता है और रिपोर्ट बाद में निगेटिव आती है। इसके बावजूद वह नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग  से कहेंगे कि इसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि  अमर उजाला के फरीदाबाद संस्करण ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...