बुधवार, 17 जून 2020

शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि की अर्पित

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद पार्क मेंभारत चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दिया और शहीदों के परिवार के साथ और अपनी संवेदना व्यक्त की, पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है।

वर्तमान केंद्र सरकार की विदेश नीति दिशाहीन है ,उद्देश्य हीन है ,और आत्मघाती भी है। जाहिर है पड़ोसी राष्ट्र मित्र राष्ट्र होते हैं और पड़ोसी राज्यों के बीच शांति राष्ट्र के प्रगति मूल आधार है । अब तो नेपाल जो हमारा प्राचीनतम मित्र है वो हमें आंख कैसे दिखा सकता है ? सरकार को स्पष्ट करना चाहिये की बांग्लादेश, श्रीलंका ,म्यामार मालदीव , पाकिस्तान, चीन,से हमारे संबंध की परिधि क्या है? वह हमारा मित्र हैं या शत्रु सरकार की अमेरिकी अंध भक्ती ने सारे समीकरण ध्वस्त कर दिए और आज हमारा देश शत्रु राज्यों से घिरा हुआ है। आज 45 वर्ष के बाद जो चाइना से हमारा बॉर्डर शांत पड़ा हुआ था वहां सीजफायर उल्लंघन हुआ है और हमारे 20 जवान शहीद हो गए जिसमें एक कर्नल भी है। यह भारतकी विदेश नीति की पूर्ण असफलता है। पूरे देश में इस बात को लेकर दुख एवं रोष की स्थिति है।

श्रद्धांजलि सभा में ऋचा सिंह, अदील हमज़ा, काशान सिद्दीकी, प्रमोद यादव, पिंटू यादव, मो. उमैस, मो। इमरान, शाहिद, सरफराज़, एज़ाज़ , मो. मोनिस सत्यवेन्द्र आज़ाद, जितेंद्र धनराज, सचिन दास, मंजीत हेला, अजय सम्राट, सलमान, मुजीब, ज़ाहिद , शादाब, सचिन यादव

शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...