शनिवार, 13 जून 2020

सीएम का हस्तक्षेप, विधायक के तेवर ठंडे

शिमला। बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा पर सीधे-सीधे हमलावर रूख अपनाने वाले ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला  कुछ घंटों के अंतराल में ही ठंडे पड गए हैं। सीएम जयराम ठाकुर से बीती रात मुलाकात के बाद बैकफुट पर आए धवाला ने पार्टी को सौंपे एक पत्र में कहा है कि बीती 11 जून को मीडिया के समक्ष भावुकता में आकर कुछ बातों का जिक्र किया था,जिसके प्रति वह खेद प्रकट करते हैं।  साथ ही उन्होंने संगठन और सरकार की मजबूती के लिए सहयोग की बात कही है।


संगठन-सरकार की मजबूती के लिए हमेशा अपना सहयोग देंगे


धवाला ने पत्र में लिखा है कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्रसे चार बार विधायक चुनकर आए हैं और संगठन के समर्पित कार्यकर्ता हैं। उनकी संगठन व सरकार को कोई भी नुकसान पहुंचाने की मंशा नहीं थी। उन्होंने हमेशा संगठन को मजबूत करने के लिए अपना भरसक सहयोग दिया है। जो उनके कुछ विषय थे, उनके बारे उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष अपना पक्ष रखा है। सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा उठाए विषयों की संगठन के अंदर चर्चा कर उनके समाधान का प्रयत्न किया। धवाला ने कहा कि संगठन और सरकार को मजबूत करने के लिए हमेशा अपना सहयोग देता रहा हूं और आगे भी देता रहूंगा। संगठन का समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते भावुकता में पूर्व में दिए गए अपने बयानों पर खेद प्रकट करता हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...