रविवार, 7 जून 2020

रुद्रपुर में आधुनिकतम कोविड कंट्रोल रूम

एसईडब्लूएस और केजीसीसीआई के सहयोग से बनेगा आधुनिकतम कोविड कंट्रोल रूम

 

रुद्रपुर। पुलिस मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद एसएसपी ऑफिस के द्वितीय तल पर आधुनिकतम कोविड कंट्रोल रूम का निर्माण होना शुरू हो गया है। जिसको आधुनिक संयंत्रों से सुसज्जित किया जाएगा। जिससे पूरे जनपद के सीसीटीवी, थानों, चौकियों और पुलिस विभाग के कार्यों को ऑनलाइन संचालित किया जाएगा। जिसके निर्माण के लिये सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी (एसईडब्लूएस )और कुमाऊ गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) सहयोग करेगी।


एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के प्रयासों से एसएसपी ऑफिस के द्वितीय तल पर आधुनिक कोविड कंट्रोल रूम का निर्माण शुरू हो गया है। जिसके लिए ऊपरी तल पर तोडफ़ोड़ चल रही है। इस आधुनिक कंट्रोल रूम को आधुनिकतम संयंत्रों से सुसज्जित किया जाएगा। जो सीधे तरीके से 112, जिला कंट्रोल रूम और जनपद में जिला प्रशासन के सहयोग से ढाई करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले सीसीटीवी कैमरो पर भी नजर रखी जाएगी। इस कंट्रोल रूम को प्राइवेट सेक्टर के कॉरपोरेट आफिस की तर्ज पर बनाया जाएगा। जहां काम के साथ साथ कर्मचारियों के बैठने के लिये अच्छी व्यवस्था होगी। कंट्रोल रूम के निर्माण के लिये शहर के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट नरेश चंदोला और एसएसपी ने आपस में विचार विमर्श कर नक्शा बनाया है। जिसके लिये एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने एसईडब्लूएस और केजीसीसीआई के पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की थी, जिसको लेकर दोनों संगठनों में हामी भर दी है। जिसके चलते कंट्रोल रूम के निर्माण में जो खर्चा आएगा उसका वहन दोनों संग वहन करेंगे। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह का कहना है कि आधुनिक कोविड कंट्रोल रूम के बनने से पुलिस विभाग के कामों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कंट्रोल रूम से जहां पुलिस विभाग के कामों पर नजर रखी जाएगी, वहीं सूचनाओं के आदान प्रदान में भी तेजी आएगी। साथ ही प्राइवेट संस्थानों में लगने वाले सीसीटीवी कैमरों की कमान भी इस कंट्रोल रूम में होगी। यदि किसी का सीसीटीवी कैमरा खराब होता है तो उसको मोबाइल से सूचना भी एसएमएस द्वारा चली जाएगी।


उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के निर्माण के लिये पुलिस मुख्यालय ने अनुमति दे दी है। एसएसपी श्री सिंह ने कंट्रोल रूम के निर्माण कार्य के लिए सहयोग करने वाले एसईडब्लूएस और केजीसीसीआई के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...