मंगलवार, 9 जून 2020

राजस्थान में 144 नए केस सामने आए

जयपुर में 61 नए पॉजिटिव, भरतपुर में 30 और अलवर में 11 संक्रमित मिले; 5 लोगों की मौत


राजस्थान में मंगलवार सुबह कोरोना के 144 नए केस सामने आए


 


जयपुर। राजस्थान में मंगलवार सुबह कोरोना के 144 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 61, भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर में 8, चूरू में 7, कोटा में 6, सीकर में 5, बाड़मेर में 4, दौसा में 3, जालौर और झालावाड़ में 2-2, बीकानेर, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वही, दूसरे राज्य से आया 1 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11020 पहुंच गया। वहीं, 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 2, अजमेर, जोधपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत रिकॉर्ड की गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 251 पहुंच गया। इससे पहले राजस्थान में सोमवार को 277 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें अलवर में 67, भरतपुर में 60, जोधपुर में 36, जयपुर में 34, कोटा में 12, पाली में 11, सिरोही में 10, सीकर में 7, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में 6-6, सवाई माधोपुर में 4, चित्तौड़गढ़ अजमेर और बांसवाड़ा में 3-3, झुंझुनू, बीकानेर, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, जालौर, श्रीगंगानगर और बारां में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य के बाहर से आए 4 भी संक्रमित मिले। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3, जोधपुर में 2 और भरतपुर में 1 की मौत हुई।


2587 एक्टिव केसः राज्य में अब तक कुल 5 लाख 18 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 11020 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 8182 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 7779 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2587 एक्टिव केस ही बचे हैं। 


राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2323 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1934 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 762, पाली में 602, उदयपुर में 587, कोटा में 530, नागौर में 503, डूंगरपुर में 381, अजमेर में 368, झालावाड़ में 331, सीकर में 296, चित्तौड़गढ़ में 198, सिरोही में 210, टोंक में 175, जालौर में 172, भीलवाड़ा में 176, राजसमंद में 162, झुंझुनूं में 163, चूरू में 161, बीकानेर में 113, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 89, बाड़मेर में 110, मरीज मिले हैं। उधर, अलवर में 161, धौलपुर में 69, दौसा में 72, बारां में 60 सवाई माधोपुर में 45, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 29 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 10, बूंदी में 7 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 39 लोग पॉजिटिव मिले। राजस्थान में कोरोना से अब तक 251 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 117 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 24, कोटा में 18, अजमेर में 10, भरतपुर में 9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 13 व्यक्ति की भी मौत हुई है।


7 थाना इलाके में 11 जगह कर्फ्यू, 3 जगह से हटायाः कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिलने के कारण सोमवार को जयपुर कमिश्नरेट के 7 थाना इलाके में 11 जगह पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। विद्याधर नगर में जगदम्बा कॉलोनी व अम्बाबाड़ी रोड स्थित कौशल किशोर मार्ग व बगरू इलाके में नंदलालपुरा गांव से कर्फ्यू हटा दिया गया है। अब 47 थाना इलाके में 182 जगह पर कर्फ्यू चल रहा है।  56 दिन बाद ईएसआई मॉडल अस्पताल में ओपीडी शुरू
प्रदेश के बीमित कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर है। सरकार की ओर से सोडाला स्थित ईएसआई मॉडल अस्पताल में 56 दिन बाद सोमवार से मरीजों को ओपीडी व जांच सुविधा मिलने लगी है। पहले से वेटिंग में चल रहे 50 मरीजों और आने वाले नए मरीजों के हिसाब से होने वाली मेजर सर्जरी के लिए दो-तीन माह का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि कल्चर रिपोर्ट आने के बाद ही सर्जरी प्रारंभ कर दी जाएगी। कोविड फ्री करने के बाद बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों की थर्मल स्केनर से जांच, सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाने के लिए सख्ती से नियमों का पालन करते नजर आए। ये ही नहीं आने वालों का हैंड सेनिटाइजर के बाद में ही प्रवेश मिला।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...