शुक्रवार, 12 जून 2020

प्रेमी की हत्या कर छिपाया, नशे में बताया

वाराणसी। वरुणापार का चर्चित हाशिमपुर गांव गुरुवार को फिर चर्चा में आ गया। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के इस गांव में बनी शिवविहार कॉलोनी स्थित एक सेफ्टी टैंक से गुरुवार को 36 वर्षीय युवक का कंकाल बरामद हुआ है। युवक इसी साल फरवरी से गायब था। 12 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब खुलासा हुआ है कि प्रेमिका ने हत्या कराकर उसकी लाश सेफ्टी टैंक में छिपा दी थी। हत्या में युवती की मदद दूसरे प्रेमी ने की थी। शराब के नशे में अब चार महीने बाद दूसरे प्रेमी ने ही राज खोल दिया। प्रेमिका को गिरफ्तार लिया गया है। उसके दूसरे प्रेमी व अन्य लोगों की तलाश हो रही है। शिव विहार कॉलोनी में रहने वाला 36 वर्षीय ज्ञानचंद्र पटेल जले मोबिल आयल को रिफाइन कर बेचने का काम करता था। मोबिल आयल को रिफाइन करने का काम जिस घर में होता था वहां रहने वाली शीला राजभर से ज्ञानचंद्र का संबंध हो गया। पुलिस के मुताबिक शराब की शौकीन शीला का ज्ञानचंद्र के साथ ही बेनीपुर के ललित से भी संबंध हो गया था। ललित से जुड़ने के बाद वह ज्ञानचंद्र से दूरी बनाने लगी थी। ज्ञानचंद्र को भी ललित का शीला के घर आना नागवार लगता था। इसे लेकर मनमुटाव बढ़ा तो शीला ने ज्ञानचंद्र की हत्या की साजिश रच डाली। फरवरी में शीला और ललित ने खल-बट्टे से पीटकर ज्ञानचंद्र की हत्या कर दी। घर के आंगन में बने सेफ्टी टैंक में उसकी लाश डाल कर ऊपर से सीमेंट से प्लास्टर कर दिया। घर वालों ने लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई लेकिन पुलिस चार महीने बाद भी उसका पता नहीं लगा सकी थी।


ललित ने नशे में खोला राज
ज्ञानचंद्र की हत्या का राज शीला के नए प्रेमी ललित ने ही शराब के नशे में खोल दिया। उसने नशे में गांव के एक युवक से हत्या के बाद ज्ञानचंद्र के शव को सेफ्टी टैंक में छिपाने की बात कह डाली। उस युवक ने यह बात ज्ञानचंद्र के परिजनों को बता दी। इसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे और गुरुवार की शाम पुलिस टीम शीला के घर पहुंच गई। सेफ्टी टैंक तोड़ा गया तो उसमें से कंकाल निकला। ज्ञानचंद्र के कपड़े भी बरामद हुए। शीला को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि शीला और ललित के अलावा कितने लोग इस हत्या में शामिल थे। आशंका है कि परिवार वाले भी शामिल रहे होंगे। ललित और शीला के घर के लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...