रविवार, 7 जून 2020

प्रमुख बाजार बंद रहेगें, गाइडलाइन जारी

बाहरी क्षेत्रों में सशर्त खुलेंगे बाजार, प्रमुख बाजार अभी बंद रहेंगे

 

इंसीडेंट कमांडरों ने तय किया शहर का भविष्य, नई गाइडलाइन आज से जारी

 

मेरठ। जिला प्रशासन ने 8 जून के बाद बाज़ार खोलने पर विचार करने के लिए कहा था। परंतु 5 जून देर रात को ही कंटेनमेंट को नए सिरे से निर्धारित करने के लिए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने एसडीएम, एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट और अपर नगर मजिस्ट्रेटों को इंसीडेंट कमांडर बनाया है। कमांडरों की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी ने बाज़ारों को खोलने के लिए देर रात नई गाइडलाइन जारी करके व्यापारियों और शहरवासियों को बड़ी राहत दी है।  इंसीडेंट कमांडरों ने शहरी क्षेत्र के 15 थाना क्षेत्रों का भविष्य तय किया है। सभी बाजार सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे।

ये बाजार नहीं खुलेंगे

आबूलेन, सदर के सभी बाजार, बॉम्बे बाजार, शास्त्रीनगर स्थित मार्केट, शास्त्रीनगर सेक्टर 1, 2, 3, 6, एल ब्लॉक, के और जे ब्लॉक, जागृति विहार, सूरजकुंड रोड स्पोर्ट्स मार्केट, फूलबाग, पंचशील, जयदेवी नगर, जैननगर, आनंदपुरी, कलियागढ़ी, गुप्ता कॉलोनी, टीपीनगर, मेट्रो प्लाजा से मेवला फ्लाई ओवर तक दिल्ली रोड, शम्भू नगर, गुरुनानक नगर, शिवशक्ति नगर, माधवपुरम सेक्टर-3, कबाड़ी बाज़ार, ईश्वरपुरी, शताब्दी नगर, बेगमपुल से मेहताब सिनेमा दिल्ली रोड तक, सोतीगंज, लालकुर्ती छोटा और बड़ा बाजार, लालकुर्ती पैंठ मार्केट, बेगमपुल से बच्चा पार्क तक, बुढ़ाना गेट, शाहघासा, कोटला, बागपत गेट, जाटव गेट, प्रहलाद नगर, गोला कुआं, खैरनगर बाजार, खंदक, सुभाष बाजार और गुदड़ी का क्षेत्र कंटेनमेंट और बफर जोन में होने के कारण फिलहाल नहीं खुलेगा।

पूर्ण लॉकडाउन अब खत्म

डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि नई गाइडलाइन में सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को होने वाला पूर्ण लॉकडाउन की व्यवस्था अब खत्म हो जायेगी। सब्जी मंडी और नवीन मंडी में गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चलेंगी।

अब इस तरह खुलेंगे बाजार

खैरनगर : केवल दवा की दुकानें खुलेंगी। साप्ताहिक बंदी सोमवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

कोटला बाजार :  केवल मंगल, गुरू और शनिवार को ही खुलेगा।

गुरुनानक मार्केट, कंकरखेड़ा : एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

रोहटा रोड मार्केट : साप्ताहिक बंदी छोड़कर रोजाना।

कंकरखेड़ा छोटा और बड़ा बाजार : एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

पल्लवपुरम : फेज 1 और 2 में रविवार को छोड़कर रोजाना।

गंगानगर मवाना रोड : रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

गंगानगर राजेन्द्र नगर : रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

गंगानगर कसेरू बक्सर : रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

गंगानगर आईआईएमटी रोड : रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

साकेत : गोल मार्केट से मवाना बस अड्डे तक रविवार छोड़कर रोजाना।

जेलचुंगी : जेलचुंगी से किला रोड रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

न्यू किशनपुरा : न्यू किशनपुरा और साबुन गोदाम रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी।

रेलवे रोड :  केवल रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार की दुकानें रोजाना खुलेंगी।

रुड़की रोड : कुबेर पब्लिक स्कूल से मोदीपुरम की ओर का सारा बाजार रोजाना खुलेगा रविवार छोड़कर।

चौहान मार्केट और पल्लव टॉवर : एक दिन आगे की ओर का आधा बाजार दूसरे दिन पीछे की ओर का आधा बाजार खुलेगा।

रिठानी : एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाई पटरी की दुकानें खुलेंगी।

 

इंसीडेंट कमांडर हर रविवार को करेंगे समीक्षा

मेरठ। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों की साप्ताहिक रूप से हर रविवार को समीक्षा करेंगे। इसी दौरान ग्रीन जोन में बदले क्षेत्रों को बाहर निकाला जायेगा और नए संक्रमित क्षेत्रों के नामों को हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट और बफर जोन में शामिल किया जायेगा।

 

अभी नहीं खुलेगी भगतसिंह मार्केट

मेरठ। हापुड़ अड्डा स्थित भगतसिंह मार्केट के व्यापारियों ने जिला प्रशासन में मांग की कि वे नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे। इसलिए दुकानें खोलने की अनुमति दे दी जाए, लेकिन अधिकारियों ने फिलहाल दुकानें खोलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

 

सोशल डिस्टनसिंग का उल्लंघन हुआ तो वापस होगी राहत

मेरठ। डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि छूट तो दी जा रही है, अगर छूट वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टनसिंग का उल्लंघन हुआ और ज्यादा भीड़ जुटी पाई गई तो अनुमोदित गतिविधियों के संचालन को बंद करने पर पुर्नविचार किया जायेगा।

 

संकमण रहित इलाकों में होंगी ये गतिविधियां

मेरठ। कोरोना का कारण संक्रमित इलाकों में मजिस्ट्रेट की ओर से घोषित व्यवस्था के तहत बाजार खुलेंगे। सरकारी दफ्तर 3 शिफ्ट में खुलेंगे। अनुमति के बाद ही उद्योग और निर्माण कार्य शुरू होंगे। शादी कार्यक्रम में 30 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। खेल परिसर खुलेंगे, लेकिन खिलाड़ियों के लिए दर्शकों पर प्रतिबंध रहेगा। रात 9 से सुबह 5 बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। सैलून और ब्यूटी पार्लर नियमों के साथ खुलेंगे। पार्कों की सैर और व्यायाम हो सकेगा, लेकिन इन्हें सुबह और शाम सुबह 5 से 8 बजे तक ही खोला जायेगा।

 

इन बातों का हर हाल में रखना होगा ध्यान

मेरठ।  जिला प्रशासन ने अनलॉक-1 में लोंगों को राहत तो दी है, लेकिन कुछ खास बातों का ख्याल रखना आवश्यक होगा। जैसे दुकानों पर जाने के लिए ग्लब्स और मास्क लगाना आवश्यक है। मोबाइल में आरोग्य सेतु और आयुष एप डाउनलोड करना जरूरी होगा। 65 साल से अधिक, 1 से ज्यादा बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घर में ही रहेंगे।

 

शराब की 88 दुकानों का आज लॉटरी से होगा आवंटन

मेरठ। जिले में देशी व विदेशी शराब की 88 दुकानों का आवंटन आज बचत भवन में लॉटरी पद्धति से किया जायेगा। जिले की 187 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 169 ने आवेदन किये। 107 ने आवेदन के समय निर्धारित फीस जमा नहीं की। केवल 88 आवेदन ही जांच में सही पाए गए।

 

जरूरतमंदों को आज से नहीं मिलेगा सरकारी खाना

मेरठ। लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को अब नहीं मिलेगा सरकारी खाना। शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने सामुदायिक रसोइयां बंद कर दी हैं। आज से खुद ही पकाना होगा खाना। शुरू में रोजाना ड़ेढ लाख तक खाने के पैकेट बनाये गये थे, जिनकी संख्या अब घटकर 17 हजार रह गई थी।

 

जावेद अब्बासी की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...