शनिवार, 20 जून 2020

पेयजल व्यवस्था सुधारने की दिशा में बढत

63 करोड की धनराशि से सुधरेगी लोनी की पेयजल व्यवस्था 

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। अमृत योजना के तहत लोनी नगर पालिका को मिली 63 करोड की धनराशि से लोनी की पेयजल व्यवस्था को बढाया जायेगा। जिसका शुभारंभ आज वार्ड 28 डीएलएफ के बी ब्लॉक स्थित शिव वाटिका (छठ घाट)  मे एक ट्यूबवैल के निर्माण कार्य के साथ भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने किया । 

इस अवसर पर डीएलएफ के पार्क मे पँहुची लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कार्य का शुभारंभ विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर किया । 

इस अवसर पर डीएलएफ कालोनीवासियों के दूारा रंजीता धामा व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि सरकार से अमृत योजना के तहत हमारे दूारा किये गये अथक प्रयास से 63 करोड रूपये की एक बडी धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसकी पहली किश्त का पैसा शासन से रिलीज हो चुका है जिससे कार्य आज से शुरू कराये जा रहे हैं इन पैसों से लोनी क्षेत्र मे 177.037 किमी लम्बी पानी की लाइन का जाल बिछाया जायेगा जिसमे मेन लाइन 23.03किमी तथा अन्य सहायक लाइने बिछायी जायेगी । इस योजना के तहत लोनी मे पानी की 3 बडी टंकिया तथा 29 नयी ट्यूबवैल बनायी जायेगी तथा 6 पानी के पंपिंग स्टेशन बनाये जायेंगे जिससे कि हर समय शुद्ध जल की आपूर्ति लोनी की जनता के लिये होती रहे ,वार्ड 28 मे 3नयी ट्यूबवैल व एक बडी पानी की टंकी प्रेम विहार मे, सरकारी स्कूल के पास, एक ट्यूबवैल गौशाला  के पास ,एक ट्यूबवैल छठ घाट बनायी जायेगी जिससे पूरे वार्ड मे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी । 

इस अवसर पर सभासद निशा सिंह जी ने वार्ड 28 के लिये अतिरिक्त विकास कार्यों की मांग की जिसके लिये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने उन्हे आश्वस्त करते हुये कहा कि आने वाले समय मे और भी विकास कार्य वार्डो मे कराये जायेंगे जिनसे कि डीएलएफ वार्ड जो कि हमारी इस खूबसूरत लोनी क्षेत्र का दिल है उसकी सुन्दरता को और बढाया जा सके । सभी कालोनीनासियों के दूारा रंजीता धामा जी का आभार प्रकट करते हुये तालियाँ बजाकर अभिनन्दन किया ।

इस अवसर पर सभासद निशा सिंह, मनीष ठाकुर, बलराम नगर मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार, भगत सिंह वर्मा, सुधीर बुबना, विशाल रंजन, दैवैन्द्र सिंह, राकेश चंदेल, संतोष, लालसिंह, अनिल सेठी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...