बुधवार, 24 जून 2020

पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रामपुर। लालपुर पुल के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने ज़िला अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया लालपुर पुल का निर्माण जनहित में बहुत आवश्यक हैं पुल के कारण जनपद के करीब 10 लाख लोगो को पुल ना होने की वजह परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती हैं कांग्रेस की मांग हैं की लालपुर पुल पर राजनीति ही हैं लेकिन परेशानी जनता को हो रही हैं लालपुर का पुल एक गाव का मामला नहीं हैं यह जिले की 10 लाख आबादी को जोड़ने वाला पुल हैं।नवाबी दौर का बना पुल इतना मजबूत था जो 20-30 साल और चल सकता था नया पुल बनने के बाद भी पुराना पुल तोड़ा जा सकता था। लेकिन नफरत की राजनीति ने पुराना पुल को धाराशाही करा दिया लेकिन आज फिर से वहीं हो रहा हैं पुल को राजनीति का अड्डा बनाया जा रहा हैं लेकिन इसमें जनता का क्या कसूर हैं जनता को सिर्फ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अस्थाइ पुल टूटने से लोगो की परेशानियां और बढ़ गई हैं लोगो को राहत मिलने के बजाए उनकी परेशानी बढ़ रही हैं।

हम ज़िला अधिकारी रामपुर से अनुरोध करते हैं की पुल का निर्माण केवल आप ही करा सकते हैं इस प्रकड़ पर जोर देते हुए इसका निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र कराने का कष्ट करें। ज्ञापन पर ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता, शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष नौमान खां, एजाज खां एडवोकेट, आमिर मियां एडवोकेट, शैजी खां एडवोकेट, अमित कुमार एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट, अराफात खां एडवोकेट, रघुवीर सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...